सुंदरनगर में कोरोना पर ऑनलाइन कान्फ्रेंस

सुंदरनगर – कणांद ऋषिलोक एजुकेशन और वेलफेयर सोसायटी सुंदरनगर द्वारा नेशनल कान्फ्रेंस का आयोजन किया गया। सोसायटी के संरक्षक सुभाष चंद्र ने बताया है कि कोरोना वैश्विक महामारी के चलते ऑनलाइन काफ्रेंस का आयोजन गुगल मिट के माध्यम से किया गया। राकेश जम्वाल विधायक सुंदरनगर इस कान्फ्रेंस के मुख्य अतिथि के रूप में पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ के फैकल्टी ऑफ  फार्मास्यूटिकल साइंस के फार्मर डीन डा. अनिल कुमार, हिमालन इंस्टीच्यूट के प्रधानाचार्य डा. सचिन गोयल तथा अभिलाषी विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर डा. प्रोमिला अभिलाषी ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। कान्फ्रेंस ष्रोल ऑफ फार्मासिस्ट एस फ्रंटलाइन वॉरियर्स बिटिग दि कोविड-19 पैंडमिक विषय पर आधारित रही। कान्फं्रेस में कुल 580 डेलीगेट्स ऑनलाइन शामिल रहे। कान्फ्रेंस में डा. शिवाली सिंगला, प्रोफेसर, हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ  फार्मेसी काला अंब, मीनाक्षी राना तथा रूपेंद्र कौर सचदेवा कालेज ऑफ फार्मेसी मोहाली, पंजाब अपने विचार सभी के साथ साझा किए। इस कान्फ्रेंस का आयोजन अभिलाषी विश्वविद्यालय चैल चौक तथा जनरल ऑफ साइंटिफिक रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी के साथ संयुक्त रूप से किया गया।