सवारियां कम, गायब होने लगीं निजी बसें

By: Jun 6th, 2020 12:20 am

शिमला में प्राइवेट बस आपरेटर्ज ने खड़े किए हाथ, पहली 200 और दो जून को चली थीं 250 बसें

शिमला-शिमला में प्राइवेट बस आपरेटरों ने बसों के संचालन को लेकर हाथ खडे़ करने शुरू कर दिए है। बता दें कि अनलॉक के दौरान प्रदेश में शुरुआती दिनों से ही निजी बसों का संचालन कर दिया गया था। पहली जून को प्रदेश में 200 निजी बसें चली थीं। दो जून को 250 बसें चलीं। इसके बाद से निरंतर रूटों पर चलने वाली बसों की संख्या में गिरावट आने लगी है। वहीं बात करें शिमला लॉकल एरिया के लिए तो दिन भर प्राइवेट बसों का सड़कों पर आना-जाना लगा रहता था। न केवल आना- जाना, बल्कि इन बसों में लोगों के लिए ठीक से खड़े होने तक की जगह नहीं होती थी। ऐसे में भी इन प्राइवेट बसों में लोग बैठते थे, लेकिन जब से कोरोना संक्रमण का खतरा है, उसके बाद से अब जिस तरह से बसें चल रही हैं। सामाजिक दूरी का तो बेहद ध्यान रखा जा रहा है, लेकिन बसों में भी सभी लोगों को सीटें नहीं मिल पा रही है।  ऐसे में लोगों को समय से पहले अपने कार्यालयों से निकलना पड़ रहा है। इसके बाद सड़कों पर बसों का इतंजार बसों में जिस तरह से मात्र 18 प्रतिशत सवारी ही बैठ पा रही है। ऐसे में अभी भी अधिकतर लोग ऐसे है, जो पैदल ही अपने कार्यालय पहुंच रहे हैं।  गुरुवार को भी प्राइविट 150 बसों तक  चली बसों में यात्रियों के कम होने से निजी बस आपरेटर्ज को रोजाना चपत लग रही है। बसों में आक्यूपेंसी नाममात्र चल रही है। ऐसे में बस मालिकों ने बसों को खड़ा करना शुरू कर दिया है।  हिमाचल प्राइवेट बस आपरेटर यूनियन के प्रधान राजेश पराशर ने कहा कि लांग रूट पर चल रही बसों में रोजाना बस संचालकों को घाटे का सामना करना पड़ रहा है। इन आपरेटर्ज को एक दिन में पांच हजार रुपए की रोजाना चपत लग रही है। ऐसे में आपरेटर्ज को रोजाना बसों का संचालन करना मुश्किल हो गया है। अगर राज्य सरकार उनकी मदद करती है, तभी प्राइवेट बसों का संचालन संभव हो सकता है, अगर सरकार बसों का संचालन नहीं करती है, तो मजबूरन आपरेटर्ज को बसें खड़ी करनी पडें़गी। जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश में निजी बेडे़ में करीब 3100 बसें हैं। इनमें से केवल मात्र गिनती की बसें चल रही हैं। गुरुवार को 150 बसें ही चल पाईं। राज्य में 2950 के करीब बसें अभी भी खड़ी हैं। अगर आगामी दिनों के दौरान बसों में आक्यूपेंसी बढ़ती है, तो वे बसों का संचालन कर सकते हैं।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App