टैक्सियों में पहुंच रहे अस्पताल

सरकाघाट की आधा दर्जन पंचायतें बस सुविधा से महरूम

रिवालसर –सरकाघाट क्षेत्र की आधा दर्जन पंचायतों के लोगों को जिला मुख्यालय के लिए कोई भी बस सुविधा न होने के कारण क्षेत्र की जनता को कई परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है।  जमनी, गोंटा, खाहन, गैहरा व गाहर पंचायत क्षेत्र के ज्ञान चंद, कश्मीर सिंह, विजय कुमार, अमर सिंह, संतोष व विनोद सहित क्षेत्र के दर्जनों लोगों का कहना है कि लोगों को जिला मुख्यालय मंडी व रिवालसर आने-जाने के लिए आजकल कोई बस सुविधा नहीं है, जबकि बीमार लोगों को इलाज व दवाइयों के लिए जिला अस्पताल जाना बहुत जरूरी होता है। इसके साथ निजी कार्यों, बैंकिंग सुविधाओं व सरकारी कामकाज के सिलसिले में लोगों को मजबूरी में  महंगी दरों पर किराए की गाडि़यों से सफर करना पड़ रहा है। ऐसे में कोरोना काल की इस संकट घड़ी में लोगों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ रहा है। ग्राम पंचायत प्रधान जमनी  ज्ञानचंद का कहना है कि विभाग के अधिकारियों से इस समस्या के हल को लेकर गुहार लगाए जाने के बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है। चंदेस, जमनी, रखोटा, रोपड़ी, गोंटा, पलवान, कालर सहित अन्य दर्जनों गांवों के लोगों को सुबह-शाम की बस भी नसीब नहीं हो पा रही है। एचआरटीसी आरएम सरकाघाट नरेंद्र शर्मा का कहना है कि मामला उनके ध्यान में लाया गया है, जल्द समस्या का समाधान किया जाएगा।