तीन दिन से सीमांत क्षेत्रों का दौरा कर रहे एसपी किन्नौर

रिकांगपिओ – लद्दाख के गलवान घाटी में हुए खूनी झड़प के बाद प्रदेश के किन्नौर के साथ लगते भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर दोनों देशों के बीच भले ही शांति बनी हुई है, लेकिन सीमांत क्षेत्रों में सेना की गतिविधियां बढ़ गई हैं। बीते कई दिनों से आर्मी सहित आईटीबीपी के वाहनों की आवाजाही सीमांत क्षेत्रों में बढ़ने के साथ-साथ आसमान पर भी रोजाना हेलिकाप्टरों को आते-जाते  देखा जा रहा है। डीसी किन्नौर ने बताया कि किन्नौर के साथ लगते बॉर्डर पर फिलहाल स्थिति सामान्य है। ऐतियातन के तौर पर सब-डिवीजनल मजिस्ट्रेटो सहित पुलिस थाना व चौकी प्रभारियों को अलर्ट पर रहने के आदेश दिए हैं। एसपी किन्नौर भी स्वयं तीन दिन के सीमांत क्षेत्रों के दौरे पर निकल कर वस्तु स्थिति का जायजा ले रहे हैं। बता दें कि प्रदेश की किन्नौर जिला की 120 किलोमीटर की सीमा चीन के साथ लगती है, जिसमें आधा दर्जन के करीब गांव सीधे बार्डर से सटे हुए हैं।