तीन मंजिला भवन जमींदोज

शिमला – राजधानी के छोटा शिमला  व कुसुम्पटी के बीच  एरा होम  में एक तीन मंजिला भवन जमींदोज हो गया। यह भवन शहर के कारोबारी का बताया जा रहा है। हालांकि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। मगर भवन  के ढहने से भवन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। भवन के गिरने से साथ लगते भवनों को भी नुकसान पहुंचा है। जिला प्रशासन व नगर निगम की टीमों ने मौके का निरीक्षण किया। साढ़े तीन मंजिला भवन कुछ  समय पहले ही तैयार हुआ है। हादसे के समय भवन में कोई मौजूद नहीं था। जानकारी के अनुसार, घटना से पहले ही अंदेशा हो गया था कि मकान गिरने वाला है। इतना ही नहीं उक्त भवन पर लगी कार को भी आनन-फानन में वहां से निकाला गया। पता चला है कि मकान में एक कर्मचारी रहता था, जो ड्यूटी के लिए दफ्तर जा चुका था। मौके पर प्रशासन का एक कर्मचारी भी पहुंचा था, जिसके सामने यह मकान गिरा है। भारी बारिश के कारण भवन के नीचे की जमीन धंस गई और बिल्डिंग ढह गई। प्रशासन की टीम जांच में जुटी हुई है। यह पता लगाया जा रहा है कि इस भवन में कौन-कौन रहता था। भवन ढह जाने से साथ लगते मकान में मलबा जा गिरा है जिससे साथ लगते मकान को भी आंशिक नुकसान हुआ है। घटना की सूचना के बाद डीसी शिमला भी मौके पर पहुंचे और उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने अपनी टीम के साथ घटना का जायजा लिया साथ ही जांच के आदेश दिए हैं। उपायुक्त शिमला ने साथ लगते भवनों की भी नगर निगम शिमला से रिपोर्ट मांगी  है। वहीं, फ्लैट मालिक प्रेम प्रसाद पंडित का कहना है कि उन्होंने साल 2010 में फ्लैट खरीदा था, लेकिन आज जब यह भवन गिरा तो उसे सूचना मिली, 10 साल के भीतर ही मकान धराशायी हो जाएगा।