तिरपाल तले गुजर रहे दिन-रात

By: Jun 12th, 2020 12:20 am

पंचायत कांहणू में कच्चे कमरे में एक परिवार कर रहा बसेरा, सरकार से मिली शून्य सुविधा

करसोग – विकास खंड करसोग की दूरदराज पिछड़ी हुई पंचायत कांहणू में एक निर्धन परिवार नसीब की चुनौती का सामना करते हुए मिट्टी के एक कच्चे कमरे में तरपाल की छत का सहारा लेकर गुरबत के दिन बदत्तर तरीके से गुजारने को लेकर मजबूर है क्योंकि उसके पास कोई भी मकान नहीं है रोजगार नहीं है इस हालात में पिछड़ी पंचायत काहणू  का सूरत राम करे तो क्या करें। हालात यह है कि सूरत राम की गरीबी देखकर उसे आईआरडीपी में भी नाम शामिल करवाने के लिए जूता घिसाना पड़ रहा है। तब कहीं जाकर पंचायत ने सूरत राम को गरीब मानकर कुछ महीने पहले ही आईआरडीपी वाला परिवार माना है जिसका प्रमाण पत्र सूरत राम को मिलना अभी बाकी है।  दिहाड़ी मजदूरी का दिन लगा तो खाना बन गया नहीं तो छह सदस्य परिवार को फाका ही काटना पड़ता है। सूरत राम के पास मात्र कुछ गज जमीन का टुकड़ा होने के बावजूद भी उसे सरकारी सहायता वाला मकान अभी तक नहीं मिल पाया है जिस मिट्टी के एक कमरे में सूरत राम उसकी पत्नी वह छह बच्चे रहते हैं वह भी उनके पिता के नाम जमीन है जबकि पिता लगभग डेढ़ दशक से भी ज्यादा पहले थे पत्नी गुजरने बाद दूसरी शादी कर चुके हैं सूरत राम की माली हालत दयनीय होने के साथ-साथ बिना मकान होना इस परिवार के लिए पहाड़ जैसी मुश्किलों का सामना करते हुए जीवन बिताने वाली बात है तथा इस पर और भी मुसीबतों का पहाड़ गिरना यह भी सामने आया है कि पिछले कुछ सालों से सूरत राम को पेशाब करते हुए खून आता है जिसका कारण आईजीएमसी के चिकित्सक किड़नी में कोई बीमारी होना बताते हैं। इस हालात में भी सूरत राम के लिए लगातार मजदूरी करना शायद आसान कार्य नहीं है। सूरत राम की पत्नी भी पेट की बीमारी से पीडि़त है । इस परिवार के पास न तो सुविधाजनक कमरा है मिट्टी का कच्चा कमरा और बिस्तर भी छह सदस्यों वाले परिवार के पास पूरे नहीं हैं, बरतन नहीं हैं, जिसे देखने वाले अवश्य भावुक होते हैं परंतु हालात तो सुविधाओं से ही सुधरेंगे। पंचायत प्रधान रमीला तथा सचिव खेमराज शर्मा ने कहा कि शौचालय की पूरी उपचारकिता स्वीकृति के लिए भेजी जा चुकी है। सूरत राम को सरकारी सहायता से मकान मिले इसके लिए भी जियो टैगिंग की जा चुकी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App