त्रिलोकीनाथ मंदिर के कपाट फिर बंद

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते लाहुल-स्पीति प्रशासन ने लिया निर्णय

केलांग-लाहुल-स्पीति के त्रिलोकीनाथ मंदिर के कपाट एक बार फिर भक्तों के लिए बंद कर दिए गए हैं। राज्य में जिस तरह से कोरोना का ग्राफ बढ़ रहा है, उसे ध्यान में रख लाहुल-स्पीति प्रशासन ने यह निर्णय लिया है कि फिलहाल आगामी कुछ समय तक लाहुल के उदयपुर में स्थित त्रिलोकीनाथ मंदिर के कपाट भक्तों के लिए बंद रखे जाएंगे। मंदिर में पुजारी व मंदिर कमेटी के सदस्यों के अलावा अब किसी को प्रवेश नहीं मिलेगा। उपायुक्त लाहुल-स्पीति केके सरोच ने खबर की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि राज्य में लाहुल-स्पीति एक मात्र ऐसा जिला है, जहां पर अभी तक कोरोना से संबंधित एक भी मामला नहीं है। ऐसे में पिछले कुछ समय से जहां जिला में लोगों की आवाजाही बढ़ी है, उसे ध्यान में रख यह निर्णय लिया गया है कि त्रिलोकीनाथ मंदिर को आगामी कुछ समय के लिए एक बार फिर भक्तों के लिए बंद रखा जाए। लाहुल जहां प्रदेश के ग्रीन जोन में बना हुआ है, वहीं कुछ दिनों पहले मंदिर के कपाट खोले गए थे और यहां भक्तों की आवाजाही भी शुरू हो गई थी, लेकिन प्रशासन ने कोरोना के जिस तरह से मामले प्रदेश में बढ़ रहे हैं, उन्हें ध्यान में रख अब यह निर्णय लिया है कि त्रिलोकीनाथ मंदिर को अब आगामी कुछ समय के लिए भक्तों के लिए बंद रखा जाएगा। हालांकि हाल में सूर्य ग्रहण के दिन जहां मंदिर में भक्तों की खासी भीड़ देखने को मिली।