ऊना जिला के 26 वर्षीय डा. पुनीष का एमईआर एमडी में पहला रैंक

By: Jun 25th, 2020 12:05 am

चिंतपूर्णी – ऊना जिला के 26 वर्षीय डाक्टर पुनीष कुमार धीमान ने पीजीआई एमईआर एमडी परीक्षा में प्रथम रैंक प्राप्त किया। इसमें उन्होंने प्रदेश व जिला का नाम रोशन किया है। डा. पुनीष इस परीक्षा में हिमाचल प्रदेश सरकार की तरफ से एक स्पांसर्ड कैंडिडेट थे और उन्होंने ऑल इंडिया के स्पांसर प्रतिनिधियों में 98.23 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस समय डाक्टर पुनीष सीएचसीएचसी कोटला कस्बा जिला कांगड़ा में मेडिकल ऑफिसर के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने सन 2011 में एमबीबीएस के लिए होने वाली एचपी पीएमटी में अच्छे अंक प्राप्त कर परीक्षा उत्तीर्ण की थी। 2016 में उन्होंने एमबीबीएस की पढ़ाई हिमाचल के कांगड़ा जिला के राजेंद्र प्रसाद राजकीय मेडिकल कालेज टांडा से पूर्ण थी। इसके बाद वह कोटला कस्बा के पीएचसी अस्पताल में कार्यरत हुए छह माह बाद ही उन्होंने एचपीपीएससी की परीक्षा को उत्तीर्ण किया। उनके पिता मुख्य अध्यापक के रूप में कार्यरत हैं तथा उनकी माता गृहिणी हैं। जल्द ही उनकी पीजीआई चंडीगढ़ में काउंसलिंग होगी, जहां वह अपनी एमडी की पढ़ाई पूरी करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App