विदेशी मुद्रा भंडार 393.48 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर

मुंबई  देश का विदेशी मुद्रा भंडार 29 मई को समाप्त सप्ताह के दौरान 3.44 अरब डॉलर बढ़कर 493.48 अरब डॉलर के नये रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गया। विदेशी मुद्रा के देश के भंडार में लगातार पाँचवें सप्ताह वृद्धि हुई है। इससे पहले 22 मई को समाप्त सप्ताह में यह 3.01 अरब डॉलर बढ़कर 490.04 अरब डॉलर रहा था जो उस समय का सर्वाधिक स्तर था।रिजर्व बैंक द्वारा आज जारी आँकड़ों के अनुसार, विदेशी मुद्रा भंडार के सबसे बड़े घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति में 29 मई को समाप्त सप्ताह के दौरान 3.50 अरब डॉलर की वृद्धि हुई और सप्ताहांत पर यह 455.21 अरब डॉलर पर रहा। इस दौरान स्वर्ण भंडार 9.7 करोड़ डॉलर घटकर 32.68 अरब डॉलर रह गया।आलोच्य सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास आरक्षित निधि 3.1 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.16 अरब डॉलर पर पहुँच गई जबकि विशेष आहरण अधिकार 1.43 अरब डॉलर पर स्थिर रहा।