अंतिम संस्कार को बनाई रोबोट एंबुलेंस

By: Jul 2nd, 2020 12:01 am

चेन्नई। तमिलनाडु के चेन्नई स्थित दो कंपनियों एमएयूटीओ इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और जफी रोबोट्स का दावा है कि उन्होंने एक ‘बचाव एंबुलेंस’ बनाई है। इसका उपयोग उन लोगों के दाह-संस्कार करने और दफनाने के लिए किया जा सकता है, जिनकी मौत कोरोना जैसे वायरस से हुई हो। इस बचाव एंबुलेंस से बिना शव को छुए ही उसे कब्र के अंदर या चिता के ऊपर रखा जा सकता है।  एमएयूटीओ सीईओ यासमीन जवाहर अली ने कहा कि हमने ऐसे वीडियो देखे हैं जिनमें मृतक को सम्मान के साथ दफनाया नहीं गया। शवों को जेसीबी से गड्ढों में फेंक दिया जाता है। डर की वजह से घरवाले शव नहीं ले जा रहे। ऐसा न हो इसलिए हमने इस एंबुलेंस को बनाया है। यह एंबुलेंस मृतक के शरीर को कब्र या चिता तक ले ले जाती है और उन्हें सम्मान के साथ वहां रख देगा।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App