अफसरशाही में बड़ा फेरबदल

हिमाचल सरकार ने बदले एचएएस अधिकारी, नई नियुक्तियां भी दी

 38 अफसरों के तबादला और तैनाती के आदेश

 शिमला के  दोनों एसडीएम भी ट्रांसफर

 सुनील शर्मा अब एचपीयू के रजिस्ट्रार, घनश्याम चंद होंगे सचिव ट्रांसपोर्ट

शिमला –अनलॉक के बाद हिमाचल सरकार ने शनिवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 38 एचएएस अधिकारियों के तबादला और तैनाती आदेश जारी किए हैं। इस दौरान 19 एचएएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं, वहीं 19 प्रोमोट हुए अधिकारियों को नई नियुक्तियां दी गई हैं। अहम तबादले शिमला के एसडीएम के हैं। यहां से दोनों एसडीएम को बदल दिया गया है, जिनकी जगहों पर नई नियुक्तियां हुई हैं। जानकारी के मुताबिक स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी के सचिव एवं अतिरिक्त आयुक्त परिवहन सुनील शर्मा को तबदील करके रजिस्ट्रार प्रदेश विश्वविद्यालय लगाया गया है। वहां से घनश्याम चंद को बदलकर सचिव ट्रांसपोर्ट के पद पर तैनाती मिली है। डा.विक्रम महाजन एसडीओ सिविल जयसिंहपुर को अतिरिक्त निदेशक अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीच्यूट ऑफ मॉनेटरिंग एंड अलाइड इंस्टीच्यूट मनाली में लगाया है। भाग चंद नेगी जिला पर्यटन विकास अधिकारी कुल्लू को भू अधिग्रहण अधिकारी पार्वती परियोजना कुल्लू में लगाया है। डा. सोनिया ठाकुर, जो कि अतिरिक्त निदेशक उच्च शिक्षा के पद पर तैनात हैं, को अतिरिक्त निदेशक सूचना प्रौद्योगिकी लगाया है। वह हेमिस नेगी को अतिरिक्त कार्य से मुक्त करेंगी। शिमला ग्रामीण के एसडीएम नीरज गुप्ता को बदलकर संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा विभाग लगाया है। अनिल कुमार एसडीएम चौपाल को संयुक्त सचिव सहकारिता लगाया गया है। वह रजिस्ट्रार उपभोक्ता शिकायत निवारण आयोग शिमला का अतिरिक्त काम भी देखेंगे। सुरेंद्र माल्टू को भारमुक्त करेंगे। नरेंद्र कुमार संयुक्त निदेशक डा. वाईएस  परमार मेडिकल कालेज नाहन को संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीबीएनडीए लगाया है। वह प्रशांत देष्टा को अतिरिक्त काम से मुक्त करेंगे। सुरेंद्र मोहन एसडीएम थुनाग को एसडीएम सिविल रामपुर, शिमला की एसडीएम शहरी नीरज कुमारी चांदला को महाप्रबंधक प्रशासन एवं प्रोजेक्ट शिमला स्मार्ट सिटी के पद पर तैनात किया गया है। वह अजीत कुमार भारद्वाज को अतिरिक्त दायित्व से मुक्त करेंगे। अमर नेगी एसडीओ कम प्रोजेक्ट डायरेक्टर डीआरडीए केलांग को संयुक्त निदेशक तकनीकी शिक्षा सुंदरनगर में लगाया है। स्मृतिका प्रोजेक्ट अफसर आईटीडीपी केलांग को रजिस्ट्रार अटल मेडिकल विश्वविद्यालय नेरचौक, नरेंद्र कुमार एसडीओ सिविल रामपुर को एसडीओ सिविल चौपाल, कृष्ण चंद एसडीओ सिविल उदयपुर को जिला पर्यटन विकास अधिकारी कुल्लू, हेमचंद वर्मा एसडीओ सिविल चुराह को एसडीओ सिविल बंजार, रतिराम एसडीओ सिविल डोडराक्वार को जिला पर्यटन विकास अधिकारी सोलन, पारस अग्रवाल सहायक आयुक्त विकास एवं बीडीओ नादौन को एसडीओ सिविल थुनाग, सोमिल गौतम सहायक आयुक्त विकास एवं बीडीओ रैत को एसडीओ सिविल  चुराह, डा. मेजर रिटायर्ड सशांक गुप्ता सहायक आयुक्त विकास एवं बीडीओ पच्छाद को एसडीओ सिविल डोडरा क्वार के पद पर तैनाती दी है। इनके साथ प्रशिक्षण पर रहे अधिकारियों को भी नियुक्तियां दी गई है। इनमें अपराजिता चंदेल को सहायक आयुक्त विकास एवं बीडीओ नादौन, स्वाति डोगरा को सहायक आयुक्त कम बीडीओ सुजानपुर टिहरा, प्रिया नागटा को सहायक आयुक्त कम बीडीओ निरमंड, डा. स्वाति गुप्ता को सहायक आयुक्त कम बीडीओ देहरा, रजनीश शर्मा को सहायक आयुक्त कम बीडीओ मैहला, डा. रोहित शर्मा को सहायक आयुक्त कम बीडीओ नुरपूर, गुनजीत सिंह चिम्मा को सहायक आयुक्त कम बीडीओ कुमारसैन, विश्व मोहन देव चौहान को सहायक आयुक्त कम बीडीओ नालागढ़, धर्मपाल को सहायक आयुक्त कम बीडीओ झंडूता, महेंद्र प्रताप सिंह को सहायक आयुक्त कम बीडीओ काजा, निशांत तोमर को उपनिदेशक कम प्रोजेक्ट डायरेक्टर डीडब्ल्यूडीए कांगड़ा लगाया गया है। तहसीलदार से एचएएस में प्रोमोट हुए अधिकारियों को भी नई नियुक्तियां दे दी गई है। इनमें पवन कुमार को एसडीओ सिविल जयसिंहपुर लगाया है। वहीं, मंजीत शर्मा को एसडीएम शिमला शहरी के पद पर तैनाती मिली है। इनके अलावा देवीचंद को संयुक्त निदेशक लालबहादुर शास्त्री मेडिकल कालेज मंडी, राजकुमार को एसडीओ सिविल उदयपुर, राजेश भंडारी को एसडीओ सिविल केलांग, मनोज कुमार को एसडीओ सिविल शिमला ग्रामीण, राजीव ठाकुर को उपसचिव स्टाफ सिलेक्शन कमीशन हमीरपुर तथा शमशेर सिंह को भू-अधिग्रहण अधिकारी ब्यास डैम परियोजना में लगाया है।