अब क्वारंटाइन नियम तोड़ने पर होंगे संस्थागत क्वारंटाइन

By: Jul 8th, 2020 12:10 am

भोरंज-उपमंडल भोरंज के एसडीएम डा. अमित कुमार शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से लोगों को सूचित किया है कि सरकार के निर्देशानुसार हिमाचल प्रदेश राज्य के बाहर से आ रहे व्यक्तियों को गृह संगरोध एवं हाई लोड सिटी से आने वाले व्यक्तियों को संस्थागत संगरोध केंद्रों में रखा जा रहा है। गृह संगरोध में रखे गए व्यक्तियों की निगरानी हेतू ग्राम पंचायत स्तरीय निगरानी कमेटीयां गठित की गई हैं और यदि कोई व्यक्ति गृह संगरोध की अवहेलना करता है, तो निगरानी कमेटियों की शिकायत पर तुरंत उन्हें संस्थागत संगरोध केंद्रों में स्थानान्तरित किया जाना निश्चित है। हाल ही में गृह संगरोध में रखे गए व्यक्ति जब कोविड-19 संकमित पाए गए, जिन्हें डीसीसीसी में स्थानान्तरित करने पश्चात कुछ व्यक्ति झूठी अफवाहें फैला रहे हैं कि इनमें से एक व्यक्ति द्वारा गृह संगरोध की अवहेलना की गई थी, परंतु छानबीन करने पर ऐसा होना नहीं पाया गया है। इस प्रकार की अफवाहों से आम जनता में भय का माहौल पैदा होता है तथा जिसके विरुद्ध अफवाह फैलाई गई उसे भी मानसिक कष्ट झेलना पड़ता है। अतः उपमंडल भोरंज की जनता से आग्रह किया जाता है कि इस प्रकार की झूठी अफवाहें न फैलाएं। यदि कोई व्यक्ति गृह संगरोध की अवहेलना करता पाया जा है, तो तुरंत संबंधित निगरानी कमेटी या एसडीएम कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-266928 पर सूचित करें, ताकि आवश्यक छानबीन उपरांत अवहेलना करने वाले व्यक्ति को संस्थागत संगरोध केंद्र में स्थानांतरित किया जा सके।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App