अब तक एक लाख 75 हजार सैंपल भरे

By: Jul 15th, 2020 12:02 am

सबसे ज्यादा कांगड़ा जिला में 20 हजार 320, सोलन से 16,293 के लिए गए नमूने

शिमला – प्रदेश में कोविड का कहर दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। सोमवार को सोलन जिला से एक साथ 69 कोरोना के पॉजिटिव मामले आने के बाद अब डर और भी बढ़ गया है। फिलहाल अगर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की सैंपलिंग की रिपोर्ट देखें, तो एक लाख 75 हजार तक कोविड टेस्ट अभी तक प्रदेश में लिए जा चुके है। इसमें से सबसे ज्यादा कांगड़ा जिला में 20 हजार 652 सैंपल भरे गए हैं, वहीं सबसे कम 572 सैंपल लाहुल-स्पीति से लिए गए हैं। इसके साथ ही हिमाचल में कोरोना के पॉजिटिव मामलों की संख्या भी 1309 हो गई है, जिसमें से 938 मरीज ठीक हो चुके है और 347 एक्टिव केस हैं, इसके साथ ही नौ की मौत हो चुकी है। राज्य में कोरोना से अभी तक  जिन मरीजों की मौत हुई है, उनमें सभी शुगर व किडनी के मरीज थे। कुल मिलाकर कहा जा रहा है कि कोरोना से बचने के लिए हमें अपने इम्युनिटी सिस्टम को ठीक करना होगा। अगर इम्युनिटी सिस्टम ठीक नहीं होगा और हम किसी दूसरी बिमारी से ग्रसित हैं, तो यह संक्रमण जल्द अपनी गिरफ्त में ले सकता है। फिलहाल प्रदेश में कोविड के बड़ते मामलों को देखकर हर कोई हैरान है।  दरअसल, अब लोग निडर होकर बाहर घूमने के लिए निकल रहे हैं। गौर हो कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से जो कोरोना को लेकर ताजा रिपोर्ट आई है, उसके मुताबिक लाहुल-स्पीति ही ऐसा जिला है, जहां पर कोविड के अभी तक चार ही मामले सामने आए हैं, वहीं एक एक्टिव मामला है। हिमाचल में अगर डेथ रेशो की बात की जाए, तो हमीरपुर में सबसे ज्यादा तीन मौतें कोविड की वजह से हुई हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App