अवैध खनन पर हंगामा

By: Jul 8th, 2020 12:10 am

मनाली-पतलीकूहल के समीप ब्यास नदी में अवैध खनन को लेकर ग्रामीण व स्थानीय महिला मंडल ने एक बार फिर मोर्चा खोला है। मंगलवार को ग्रामीणों ने देखा कि ब्यास नदी में एक बार फिर अवैध खनन शुरू हो गया है। ऐसे में ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच जहां नदी में अवैध खनन कर रहे लोगों को रोका, वहीं उनके वाहनों को भी कहीं जाने नहीं दिया। इस दौरान ग्रामीण महिलाओं की अवैध खनन को अंजाम दे रहे लोगों के साथ जहां कहासुनी भी हुई, वहीं लोगों ने इस पूरे मामले की शिकायत प्रशासन से भी की। पतलीकूहल में अवैध खनन को लेकर पिछले कुछ दिनों से माहौल गरमाया हुआ है, वहीं पुलिस प्रशासन ने भी इस संबंध में अवैध खनन करने वालों के खिलाफ शिकंजा कसा है। उधर, ग्रामीणों का कहना है कि नदी में अवैध खनन होने से जहां नदी का रुख भी मुड़ गया है, वहीं कुछ क्षेत्रों में ब्यास की बाढ़ का खतरा भी पैदा हो गया है। माहिली बिहाल, करजां बिहाल के ग्रामीणों का कहना है कि अवैध खनन को अंजाम देने वाले प्रशासन के आदेशों को भी नहीं मान रहे हैं।   यहां बतादें कि पतलीकूहल के समीप अवैध खनन को रोकने के लिए ग्रामीणों ने एक कमेटी का भी गठन गत दिनों किया था। ऐसे में कमेटी के सदस्यों का कहना है कि वह जल्द ही इस मामले को एनजीटी के समक्ष रखेंगे और एक याचिका दायर करेंगे। उधर, अवैध खनन रोको कमेटी के अध्यक्ष लाल चंद नेगी का कहना है कि अवैध खनन को अंजाम देने वाले लोगों की शिकायत जहां प्रशासन व पुलिस के पास की गई है, वहीं अब इस मामले को एनजीटी के समक्ष भी रखने की पूरी तैयारी कर ली गई है। माहिली महिला मंडल की उपाध्यक्ष निमा, महासचिव चंद्र कला ने बताया कि ग्रामीण किसी भी सूरत में नदी में अवैध खनन नहीं होने देंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App