आसमां से बरसी राहत की फुहारें

घुमारवीं-बदन झुलसा देने वाली गर्मी की तपिश में तप रहे जिला बिलासपुर के लोगों को बुधवार सुबह आसमां से बरसी बारिश की बौछारों से राहत मिली। बारिश के साथ चली तेज हवाओं से कुछ देर के लिए मौसम ठंडा हो गया। इससे लोगों ने राहत ली। जबकि बारिश होने से किसानों के चेहरों पर भी मुस्कराहट लौट आई है। किसानों को बारिश होने से मक्की की बंपर फसल होने की उम्मीद बंधी है। जानकारी के मुताबिक बुधवार तड़के मौसम ने अचानक करवट बदल ली। एकाएक आसमां में बादल छा गए तथा बारिश की बूंदाबांदी शुरू हो गई। बारिश के साथ तेज हवाएं भी चली। इससे थोड़ी देर के लिए मौसम ठंडा हो गया। जबकि पिछले कुछ दिनों से बारिश न होने से किसान भी मक्की की फसल को लेकर चिंतित होने लग गए थे, लेकिन बुधवार तड़के मौसम के करवट बदलने से हुई बारिश ने किसानों को अच्छी फसल की उम्मीद जगाई है। वहीं, बुधवार तड़के मौसम के करवट लेने के बाद बारिश होने से लोगों को कुछ राहत मिली है।