उद्यान विभाग रोपेगा 60 हजार फलदार पौधे

By: Jul 9th, 2020 12:19 am

हमीरपुर-बरसात का मौसम शुरू होते ही  उद्यान विभाग ने भी अपनी कमर कस ली है। जिला भर में इस बार 60 हजार के करीब फलदार पौधे लगाए जाएंगे। पौधों का पहला अलॉट ब्लॉकों को जारी कर दिया है, जो कि हमीरपुर की नर्सरियों से बांटा जाएगा।बता दें कि उद्यान विभाग हमीरपुर ने जिला के सभी ब्लॉकों को फलदार पौधों का पहला अलॉट जारी कर दिया है। बागबानों को पहले अलॉट में करीब 12 हजार फलदार पौधे मिलेंगे। जिनमें आम, लीची, कागजी नींबू, बारामसी नींबू, डेंऊ, कटहल, गलगल और अमरुद के पौधे शामिल हैं। ब्लॉकों को डिमांड के मुताबिक पौधे भेजे जा रहे हैं, ताकि बागबानों को डिमांड पूरी की जा सके। जिला भर में बीते दिनों से हो रही अच्छी बारिश के उपरांत उद्यान विभाग भी अपनी नर्सरियों से पौधे उखाड़ने में लगा हुआ है, ताकि बागबानों को समय पर पौधे मुहैया करवाए जा सकें। पौधों की दूसरी खेप प्रदेश भर के दूसरे जिलों की नर्सरियों से लाई जाएगी, ताकि बागबानों को बेहतर क्वालिटी के पौधे अच्छे दामों पर मुहैया करवाए जा सकें। उद्यान विभाग वर्ष में दो बार फलदार पौधे बागबानों को बांटता है। एक बार बरसात के मौसम में और दूसरी बार सर्द मौसम में दिसंबर माह में। इसके लिए बागबानों से हर वर्ष पहले डिमांड ली जाती है, उसके बाद डिमांड के मुताबिक ही पौधों की खेप मंगवाई जाती है। उद्यान विभाग बागबानों को बाहरी नर्सरियों के मुकाबले काफी कम रेट पर पौधे मुहैया करवाता आया है। ऐसे में विभाग के पौधे जैसे ही ब्लॉकों में सेलआऊट के लिए पहुंचते हैं, तो वह धड़ाधड़ करके बिक जाते हैं। उद्यान विभाग की मानें तो ब्लॉकों को अगले हफ्ते से पौधे मिलना शुरू हो जाएंगे। बागबान डिमांड के मुताबिक पौधे खरीदना सुनिश्चित करें, ताकि किसी कारणवश अगर पौधों की खेप कम पड़ती है, तो समय पर और मांगवाए जा सकें।

 

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App