उद्योगों में तैयार करें अस्थायी आईसोलेट

बीबीएन में कोरोना में बढ़ते मामलों के चलते प्रशासन ने उठाया कदम, सात दिन में उद्योगपतियों को करनी होगी व्यवस्था

बीबीएन-औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर प्रशासन ने अब उद्योगपतियों को अपने परिसरों में अस्थायी आईसोलेशन सुविधा तैयार करने के आदेश दिए हैं। जिला प्रशासन ने यह कदम बीबीएन में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों के दृष्टिगत उठाया है। इसी कड़ी में जिला दंडाधिकारी सोलन केसी चमन ने जिला में विशेष रूप से औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन की रिपोर्ट के आधार पर जिला में स्थापित सभी औद्योगिक इकाइयों के प्रबंधन को सात दिन के भीतर अपने परिसर में अस्थायी आइसोलेशन सुविधा तैयार करने के आदेश दिए हैं, ताकि आवश्यकता अनुसार यहां कोरोना वायरस से संक्त्रमित कामगारों को रखा जा सके। काबिलेजिक्र है कि बीबीएन में अढ़ाई हजार से ज्यादा उद्योगों में करीब तीन लाख कामगार कार्यरत है और रोजाना बाहरी राज्यों से सैकड़ों कामगार भी आ रहे हैं। आदेशों के मुताबिक  इन आईसोलेशन सुविधाओं में अधोसंरचना ऐसी होनी चाहिए जो संक्रमण के कारण अन्य कामगारों से आईसोलेट किए गए कामगारों की चिकित्सा संबंधी आवश्यकताओं को पूर्ण करने में सक्षम हो। यह आदेश जिला की सभी औद्योगिक इकाइयों पर लागू होंगे तथा उक्त सभी सुविधाआें का सृजन शीघ्र करना होगा।