एक दशक से निर्माणाधीन कलवारी-पलाहच पेयजल योजना, लोगों में रोष

By: Jul 2nd, 2020 12:10 am

बंजार  –ग्राम पंचायत मंगलौर का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को लोक निर्माण मंडल बंजार कार्यालय बंजार अधिशाषी अभियंता चमन सिंह ठाकुर से मिली। ग्राम पंचायत मंगलौर प्रधान वीना भारती व पंचायत समिति बंजार के पूर्व उपाध्यक्ष एवं पलाहच वार्ड के पूर्व बीडीसी सदस्य अजीत राठौर के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल मिला। मांग पत्र सौपतें हुए मांग रखी गई कि ग्राम पंचायत मंगलौर के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंगलौर के भवन का काफी समय निर्माण नहीं हो पा रहा है, उसे जल्द शुरू किया जाए। ग्राम पंचायत मंगलौर की प्रधान वीना भारती व अजीत राठौर ने बताया कि मांग पत्र के माध्यम से कहा गया है कि उक्त कार्य को एक सप्ताह के भीतर शुरू किया जाए, अन्यथा सात जुलाई को स्थानीय जनता लामबंद होकर प्रशासन के खिलाफ  आंदोलन करने से गुरेज नहीं करेगी, वहीं उक्त जनप्रतिनिधयों ने बताया कि 27 वर्ष पूर्व सूखाग्रस्त घोषित हो चुकी ग्राम पंचायत पलाहच के 3500 ग्रामीणों के  जल संकट दूर करने की बात पिछले अढ़ाई दशक से पीने के पानी की बूंद-बूंद के लिए लोग तरसते रहे। ग्राम पंचायत पलहाच के 3500  ग्रामीणों की कहीं भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। भले ही प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 1993 में पलाहच पंचायत को सूखाग्रस्त घोषित किया जा चुका है, जहां आज भी पेयजल का गंभीर जल संकट यथावत है। पलाहच पंचायत को पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए कलवारी पलाहच पेयजल योजना के लिए डेढ़ करोड़ के बजट का प्रावधान करके इस योजना का निर्माण कार्य भी शुरू करवा दिया था, लेकिन आईपीएच विभाग की लचर कार्यप्रणाली के चलते दशकों बाद भी कलवारी पलाहच पेयजल योजना का निर्माण कार्य आज भी पूर्ण नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि अपने हक की लड़ाई के लिए क्षेत्र की जनता सात जुलाई से प्रदर्शन शुरू करेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App