ऐसा उपहार… प्रदेश कमा रहा करोड़ों; शांता बोले, नहीं भूलेंगे पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव का हिमाचल को दिया योगदान

By: Jul 3rd, 2020 12:06 am

पालमपुर – तेलगांना सरकार 28 जून, 2020 से 28 जून 2021 तक भारत के पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव की जन्म शताब्दी मना रही है। हिमाचल प्रदेश को उस विद्वान और महान प्रधानमंत्री को याद करना चाहिए। उन्होंने हिमाचल को एक ऐसा अमूल्य उपहार दिया था, जिसके कारण हिमाचल प्रदेश को प्रति वर्ष करोड़ों रुपए की आय होती है और वह आय हर वर्ष बढ़ती जाएगी। ये शब्द भारतीय जनता पार्टी के नेता व पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने कहे। उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि हिमाचल को यह उपहार तब मिला था, जब वह हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री थे।  इसलिए उन्होंने इस वक्तव्य द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है और इसी प्रकार श्रद्धांजलि का एक पत्र तेलगांना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव को भेजा है। 1990 में जब वह दूसरी बार मुख्यमंत्री बने थे, तो नए साधन जुटाने की सोचने लगे। तभी विचार आया कि हिमाचल का पानी बिजली पैदा करता है। कुछ योजनाओं से पूरे देश में विकास होता है, परंतु हिमाचल को कुछ नहीं मिलता। बिलकुल नई बात थी। पानी की रॉयल्टी पूरे देश में कहीं नहीं मिलती थी, अधिकारियों से बात की और इस विषय की पूरी जानकारी प्राप्त की। मंत्रिमंडल में भारत सरकार से रॉयल्टी की मांग करने का निर्णय किया। विधानसभा में प्रस्ताव लाया, तो विपक्ष ने यह कह कर विरोध ही नहीं किया, मज़ाक भी किया कि जो कहीं नहीं मिलता, वह हिमाचल को कैसे मिल सकता है। उन्हें याद है कि उन्होंने कहा था कि हिमाचल का पानी केवल पानी नहीं, बिजली पैदा करने का साधन है। हिमाचल की धरती डूबी, लोग उजड़े, देश विकास कर रहा है, परंतु हिमाचल को कुछ नहीं मिला। उन्होंने कहा कि वह प्रस्ताव लेकर दिल्ली गए। बिजली मंत्री कल्पनाथ राय से बात की और कुछ अन्य नेताओं से भी मिले। सब जगह मेरी बात अनसुनी कर दी गई। वह रुके नहीं, लगातार बात करते रहे। कल्पनाथ राय से निकट के ऐसे स्नेह संबंध हो गए थे कि एक बार उनके आग्रह पर वह स्वयं उन्हें प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव के पास ले गए। उनसे मेरी मुलाकात एक दृष्टि से एतिहासिक थी, लंबी बात हुई। उन्होंने गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया। वहीं उन्होंने सीएम जयराम ठाकुर से आग्रह किया है कि वह तेलगांना के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर श्रद्धांजलि और धन्यवाद अवश्य व्यक्त करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App