कंपनी के खिलाए कार्रवाई करे सरकार

By: Jul 15th, 2020 12:02 am

ऊना-नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कोरोना काल में अचानक 15 जुलाई से सर्विस बंद करने का ऐलान करने वाली 108-102 कंपनी जीवीके को आडे़ हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि जीवीके कंपनी ने प्रदेश में करोड़ों रुपए कमाए हैं। अब कोरोना काल में अचानक कर्मचारियों को टर्मिनेट के नोटिस देकर कंपनी सरकार को टेकओवर करने को लेकर ब्लैकमेल कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार को भी वैकल्पिक रास्ते तलाशने चाहिएं थे। सरकार को इस पर गहन मंथन करना चाहिए। इनकी सेवाएं किसी भ्ी ढंग से सरकार अधीन लेने का प्रयास करें। उन्होंने कहा अगर कंपनी सर्विसेज बंद करने की धमकी दे रही है तो सरकार को कंपनी के खिलाफ डिजास्टर एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के समय में 108-102 कर्मचारियों ने जान हथेली पर रखकर अपनी सराहनीय सेवाएं दी हैं। कंपनी ने हमेशा कर्मचारियों का शोषण ही किया है। उन्होंने कहा कि हाल ही में हाई कोर्ट का फैसला आया है कि 108-102 कर्मचारियों को 15 हजार रुपए मासिक वेतन दिया जाए। लेकिन कंपनी मुनाफा कमाना चाहती है। अदालत के आदेश लागू किए जा रहे। उन्होंने कहा कि सरकार कंपनी को सही संदेश दें। मुकेश अग्निहोत्री ने 2022 में प्रदेश सरकार रिपीट होने के सवाल पर कहा कि जो कुर्सी पर बैठता है, उसे यहीं लगता है कि अब वह कुर्सी से उतरेगा नहीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने राशन स्कीम से अनुदान हटा दिया। बिजली मंहगी कर दी। और तो और नमक तक का रेट बढ़ा दिया। जो सरकार सस्ता नमक नहीं दे सकती उससे और क्या उम्मीद की जा सकती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App