कांगड़ा के राहुल को सीएम राज्यपाल ने किया सम्मानित

कांगड़ा-कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान विश्व कीर्तिमान बनाने पर कांगड़ा के राहुल को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने सम्मानित किया है। राहुल ने 15 जून, 2020 को त्रिगर्त दिव्य योग आश्रम कांगड़ा में एक साथ योग आसनों पांच विश्व कीर्तिमान स्थापित कर हिमाचल प्रदेश का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करवाया था और लोगों को घर में रहकर योग करके रोग प्रतिरोधक क्षमता को विकसित करने का संदेश दिया था। राहुल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दाड़ी का विज्ञान संकाय में जमा दो कक्षा का छात्र है। गांव कलेड़ नगरोटा का रहने वाला है। राहुल के पिता राजेश कुमार बिजली बोर्ड दाड़ी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं और माता रेणु गृहिणी है। राहुल ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व दादा-दादी को दिया है। पिता राजेश ने बताया कि राहुल इससे पहले भी योग में दो विश्व कीर्तिमान स्थापित कर चुका है। साथ ही डांस में राष्ट्रीय स्तर पर नाम कमा चुका राहुल शॉर्ट मूवी हुनर में भी काम कर चुका है । इसके साथ ही राहुल का चयन इंडिया के टेलेंट फाइट सीजन-2 में हो गया है, जो कि जी इटीसी पर प्रसारित किया जाएगा।