कांगू में शुरू होगी एयर रायफल-पिस्टल शूटिंग

By: Jul 10th, 2020 12:20 am

नादौन – विधानसभा क्षेत्र नादौन के कांगू इलाके में हमीरपुर जिला की पहली एयर रायफल एवं एयर पिस्टल शूटिंग रेंज स्थापित की जा रही है। इसका निर्माण कार्य अंतिम स्तर पर है और जल्द ही इसका लोकार्पण कर दिया जाएगा। हिमाचल पथ परिवहन निगम के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने कांगू कस्बे में निर्माणाधीन एयर राइफल एवं एयर पिस्टल शूटिंग रेंज के कार्य का निरीक्षण करने के बाद यह जानकारी देते हुए कहा कि इस शूटिंग रेंज के निर्माण के लिए केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस शूटिंग रेंज के खुल जाने के बाद समूचे विधानसभा क्षेत्र के युवाओं को भारी लाभ होगा। उन्होंने कहा कि कांगू इलाका विधानसभा क्षेत्र के ठीक मध्य में स्थित है। इसलिए इस जगह तक पहुंच पाना हर किसी के लिए बेहद सुलभ और आसान है। उन्होंने बताया कि इलाके के युवा वर्ग के भविष्य को ध्यान में रखकर इस शूटिंग रेंज का निर्माण किया जा रहा है। जिसके सार्थक परिणाम जल्द ही सामने नजर आएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं के कल्याण के लिए वचनबद्ध है। क्योंकि इसी युवा वर्ग के कंधों पर देश का भविष्य टिका हुआ है। उन्होंने क्षेत्र के युवाओं का आह्वान किया है कि वे इस  शूटिंग रेंज का भरपूर लाभ उठाकर अपने हुनर को निखारें और अपनी ऊर्जा को राष्ट्र हित के लिए समर्पित करें। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग के हितों को सुरक्षित और सरंक्षित करने में प्रदेश सरकार उनका हर संभव सहयोग करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि युवाओं को इस अवसर का लाभ लेना चाहिए।  विजय अग्निहोत्री ने कहा कि नादौन विधानसभा क्षेत्र में शूटिंग में रुचि रखने और शूटिंग सीखने के इच्छुक सभी युवाओं की लंबे अरसे से शूटिंग रेंज को स्थापित किए जाने की मांग चली आ  रही थी । उन्होंने निर्माणाधीन  कार्य की प्रगति पर संतोष जताते हुए कहा कि युवा वर्ग की इस मांग को जल्द पूरा करते हुए आने वाले कुछ दिनों के भीतर शूटिंग रेंज का लोकार्पण कर दिया जाएगा। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा की मंडल इकाई के अध्यक्ष हरदयाल ठाकुर, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के संयोजक अजय ठाकुर, मालग पंचायत से बूथ प्रधान जगराज ठाकुर, रजनीश ठाकुर, रिंकू, कैप्टन किशोर चंद, अशोक कुमार, कर्म सिंह बग्गू, अवतार सिंह, प्रवीन कुमार, इकबाल सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App