कांग्रेस में सुलगी चिंगारी ज्वाला बनने को तैयार

By: Jul 1st, 2020 12:30 am

पार्टी के और नेता इस्तीफा देने की तैयारी में, कौल सिंह ने फोन कर रोके

मंडी – हिमाचल कांग्रेस में संगठन बदलने की मांग को लेकर पार्टी के बीच उठा घमासान और गरमा गया है। कई अन्य जिलों में कौल सिंह ठाकुर समर्थकों ने त्यागपत्र देने का निर्णय कर लिया है। हालांकि इन सब लोगों को मंगलवार को कांग्रेस नेता कौल सिंह ठाकुर ने फोन कर ऐसा करने से रोक दिया। मंडी, हमीरपुर, बिलासपुर और कांगड़ा जिला के इन नेताओं को कौल सिंह ने ऐसा न करने की हिदायत दी। सूत्रों के मुताबिक उधर, प्रदेश कांग्रेस व अनुशासन समिति ने इस्तीफा देने वाले व पत्र लिखने वालों के खिलाफ कार्यवाई की तैयारी कर दी है। अगर यह कार्यवाई होती है तो कांग्रेस में बड़ी उठक पठक भी हो सकती है। उधर, मंगलवार को  कौल सिंह ठाकुर ने  कहा कि आए दिन हिमाचल कांग्रेस में जो घटनाक्रम घटित हो रहा है, उससे नेताओं व कार्यकर्ताओं का मनोबल कमजोर होना स्वाभाविक है। 28 जून को मंडी में एक समाजिक आयोजन का कांग्रेस के कई नेताओं व पदाधिकारियों को यह निमंत्रण दिया गया था। निमंत्रण में कहा गया था कि बेटे का जन्मदिन है और सबने आना है, लेकिन उसमें जो कांग्रेस नेताओं के खिलाफ  के प्रस्ताव पास किए गए और उसके बाद मंडी कांग्रेस जिलाध्यक्ष द्वारा प्रेस वार्ता कर कोई प्रस्ताव पारित करने का जिक्र किया गया है। उसको लेकर प्रदेश भर में कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी नेताओं में आक्रोश पैदा हुआ है। उन्होंने कहा कि इसी वजह से 29 जून को मंडी जिला के कई कांग्रेस पदाधिकारियों द्वारा अपने पदों से इस्तीफा भी दे दिया गया। प्रदेश के अन्य दूसरे जिलों से कई पदाधिकारयों व वरिष्ठ नेताओं द्वारा इस्तीफे देने की सूचना मिल रही है, लेकिन मैं कांग्रेस के उन सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों व नेताओं से अपील करता हूं कि वह ऐसा कोई कदम न उठाएं। उन्होंने कहा कि मेरी अपील है कि सभी कांग्रेस नेता व पदाधिकारी कोविड 19 के खिलाफ चल रही लड़ाई में अपना योगदान दें। इस महामारी में भी भाजपा राजनीति व घोटाले कर रही है। जिन्हें समय आने पर सबके सामने लाया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App