कुल्लू अस्पताल में मनाया जनसंख्या दिवस

कुल्लू।  क्षेत्रीय अस्पताल कुल्ल्ू के कान्फ्रेंस हाल में विश्व जनसंख्या दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. देचिन वांगमो तथा डा. सत्यव्रत वैद्य ने की, जिसमें बढ़ती हुई जनसंख्या के बारे में तथा इसे कैसे नियंत्रत किया जाए, के बारे में जिला स्वास्थ्य शिक्षिका हेल्थ एजुकेटर निर्मला ने जानकारी दी।  वहीं, जिला कार्यक्रम अधिकारी डा. देचिन वांगमो ने परिवार नियोजन के स्थायी और अस्थायी तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसमें महिलाओं का कोई कसूर नहीं होता कि पैदा होने वाली संतान मेल है या फिमेल है। इसके बारे में सही तरह से काउंसलिंग होनी चाहिए। अनपढ़ता के कारण अंधविश्वास के कारण भी लिंग अनुपात में वृद्धि हो रही है। स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. श्रेया ने बताया कि छोटी उम्र में शादी जनसंख्या वृद्धि का कारण है। उन्होंने बताया कि इसके लिए जागरूकता बेहद जरूरी है। इस अवसर पर सुपरवाइजर, आशा वर्कर, स्वास्थ्य कार्यकर्ता मौजूद रहीं।