कुहमझवाड़ पीएचसी में खर्च होंगे 3.89 लाख

घुमारवीं-स्वास्थ्य खंड घुमारवीं के अंतर्गत आने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुह मुझवाड़ व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तल्याणा में रोगी कल्याण समिति की बैठक की हुई। इसकी अध्यक्षता खंड चिकित्सा अधिकारी घुमारवीं डा. अभिनीत शर्मा ने की। रोगी कल्याण समिति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुह-मझवाड़ की सचिव डा. श्वेता शर्मा ने बताया कि समिति के पास वर्ष 2019-20  में  363706 रुपए थे। जिसमें से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के रखरखाव और लोगों की अच्छी स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए 1,14,650 रुपये खर्च किए गए। बीएमओ ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  में लोगों की सुविधा के लिए आपातकालीन दवाई खरीदने, बिजली पानी के बिलों के खर्चे, अस्पताल की छोटी-मोटी मरम्मत के लिए वर्ष 2020-21 में 389000 रुपए खर्च करने की अनुमति दी। उधर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तल्याणा की सचिव डा. शैलजा चंदेल ने बताया कि रोगी कल्याण समिति के पास  वर्ष 2019-20 में  242200 रुपए थे। जिसमें से 73707 रुपए अस्पताल की आवश्यक सुविधाओं के लिए खर्च किए गए। बीएमओ डा. अभिनीत शर्मा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की सुविधा के लिए फर्नीचर,  मशीनरी व आपातकालीन दवाइयां, बिजली के बिलों के प्रावधान करने के लिए वर्ष 2020-21 के लिए 353864 रुपए का प्रस्ताव पारित किया ताकि लोगों को पहले से बेहतर सुविधा दी जा सके। बैठक में डा. श्वेता शर्मा, डा. शैलजा चंदेल, खंड स्वास्थ्य शिक्षक घुमारवीं सुरेश चंदेल, खंड लेखाकार अरविंद शर्मा, तिलक राज शर्मा, कमल देव, सुरजीत कुमार, शरीफ मोहम्मद, बली राम, रमेश चंद, सोभा राम, धर्म सिंह वर्मा, दिलबर सिंह व गमरी देवी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।