कोरोना के बजाय आपस में लड़ रहे कांग्रेसी

मंडी में बोले सीएम जयराम ठाकुर भाजपा की कौन सी टीम कांग्रेसियों की, यह विपक्ष के नेता ही बताएं

मंडी – मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि दुनिया, देश और प्रदेश कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से जूझ रहा है, मगर कांग्रेस केवल राजनीति करने में लगी है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंडी में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान कांग्रेस में भाजपा की कोई बी टीम के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा की बी टीम कौन से कांग्रेसियों की है और ये कौन हैं, यह तो कांग्रेसी ही बता सकते हैं। विधायक अनिल शर्मा के स्टेटस को लेकर पूछे सवाल पर जयराम ठाकुर ने कहा कि इस बारे में अनिल शर्मा ही बता सकते हैं। यह सवाल उनसे ही किया जाना चाहिए। सरकार और आम लोग भी कोरोना संकट से लड़ रहे हैं, लेकिन कांग्रेस नेता ऐसे समय में और बिना के सत्ता के भी आपस में लड़ने में लगे हुए हैं। इस समय कांग्रेस में पदों पर जमने की होड़ लगी हुई है। पहले कांग्रेसी कोरोना काल में सरकार के खिलाफ  बोलते रहे। बीमारी से लड़ने में सहयोग की बजाय अनाप-शनाप आलोचना करते रहे, मगर अब आपस में ही लड़ने लगे हुए हैं। पूरे कोरोना काल में जहां सरकार दिन-रात इस बीमारी को खत्म करने के लिए जूझ रही हैं। वहीं, कांग्रेस ने केवल राजनीति की है।

अध्यक्ष पद के लिए कई दावेदार

कांग्रेस में अध्यक्ष पद के कई दावेदार हैं। जो चुनावों में अपनी सीट तक नहीं बचा सके, वह अब पत्र लिखवाकर अध्यक्ष बनने के लिए दावे पेश कर रहे हैं। एक-दूसरे की पोल खोल रहे हैं। पहले हमसे इस्तीफे मांगते थे, अब एक-दूसरे से ही मांगने लग गए हैं और कई लोग तो इस्तीफे भी दे चुके हैं। यहां तक कि 12 करोड़ का कोरोना राहत कार्य में खर्चा हाईकमान को प्रदेश दिखाकर कांग्रेस ने अपनी कलाई खुद ही खोल ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस को जनता से कोई लेना देना नहीं है, उसे तो बस राजनीति करनी है।