कोरोना ब्लास्टः बीबीएन में संक्रमित मरीज रखने के लिए जगह तक नहीं बची

By: Jul 15th, 2020 12:06 am

कोविड अस्पताल, केयर सेंटर तकरीबन फुल, अब रिजॉर्ट में होगा 59 मरीजों का उपचार

बीबीएन- औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में कोरोना की रफ्तार ने जहां क्षेत्रवासियों में दहशत मचा रखी है, वहीं प्रशासन व स्वास्थय विभाग की चिंताए भी बढ़ गई हैं। बीबीएन में अब नए कोरोना संक्रमितों को उपचार के लिए जगह ही नहीं बची है।  रामशहर रोड स्थित कोविड केयर सेंटर व काठा स्थित कोविड अस्पताल तकरीबन फुल हो चुका है। मंगलवार को कोरोना के 59 मरीजों को बद्दी के एक रिजॉर्ट में आइसोलेट करना पड़ा है। यह सभी लोग बददी के एक उद्योग के कर्मचारी हैं और कंपनी में कोरोना का पहला केस आने के बाद से इसी रिजॉर्ट में क्वारंटाइन थे। सोमवार रात प्रशासन की चिंताएं उस वक्त बढ़ गईं, जब पता चला कि 69 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है। इनमें रिग्ले उद्योग के ही 59 क र्मचारी थे। चिंता यह थी कि इन्हें उपचार के लिए कहां भेजें, इस पर खासी माथापच्ची हुई, क्योंकि यह सभी संक्रमित कर्मचारी असिपटोमेटिक थे और कोविड अस्पताल काठा में सिर्फ सिपटोमेटिक मरीजों को ही उपचार के लिए भेजा जाता है, जबकि असिपटोमेटिक मरीजों के लिए निर्धारित नालागढ़ स्थित कोविड केयर सेंटर पहले ही पूरी तरह से भर चुका था। इसके बाद लंबी चर्चा के बाद तय किया कि 59 कोरोना संक्रमितों का वहीं उपचार किया जाएगा, जहां इन्हें क्वारंटाइन किया गया था। इसके उपरांत बददी के सनसिटी रोड को प्रशासन ने कोविड केयर सेंटर में तबदील कर दिया, जहां कंपनी ने निजी अस्पताल की टीम विशेष तौर पर तैनात की है। साथ ही स्वास्थय विभाग की टीम भी अपनी सेवाएं यहां देगी।

कोविड के एक साथ 69 मामले आने से दिक्कत

एसडीएम नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने बताया कि बीबीएन में स्थानीय स्तर पर कोविड अस्पताल काठा और कोविड केयर सेंटर नालागढ़ में अब नए मरीजों के लिए कम जगह बची है। एक साथ 69 मामले सामने आने के बाद इस संर्दभ में दिक्कत हुई थी। इसी के चलते सनसिटी रोड स्थित निमंत्रण रिजॉर्ट को कोविड केयर सेंटर में तबदील कर दिया है। रिगले के 59 कोरोना संक्रमित मरीजों का यहीं उपचार होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App