कोरोना…27,480 चावल-1368.48 क्विंटल काले चने बांटे

By: Jul 4th, 2020 12:01 am

बिलासपुरकोविड-19 कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन के दौरान गरीब लोगों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत जिला बिलासपुर में 30 जून तक 27,480 क्विंटल चावल व 1368.48 क्विंटल काले चने का वितरण किया गया है। इसके तहत 46,085 राशन कार्ड धारकों 1,83,578 लोगों को लाभान्वित किया गया। आत्मनिर्भर भारत योजना के अंतर्गत प्रदेश में रह रहे बाहरी राज्यों के प्रवासी मजदूरों को योजना के तहत 2951 परिवारों को 679.26 क्विंटल चावल व 28.47 क्विंटल काले चने का वितरण किया गया है। हिमाचल प्रदेश गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत जिला में 15,429 परिवारों को गैस कनेक्शन तथा 3,344 रिफिल जारी किए जा चुके हैं। शेष परिवारों को निःशुल्क रिफिल जारी किए जा रहे हैं। हिमाचल प्रदेश गृहिणी सुविधा योजना तथा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत जिला को 6,51,97,659 रुपए का आबंटन प्राप्त हुआ है। इसके तहत 5,07,65,090 रुपए का व्यय कर दिया गया है तथा शेष राशि का व्यय उपभोक्ताओं द्वारा रिफिल भरवाने के साथ-साथ कर दिया जाएगा। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 14,739 गैस कुनेक्शन व 10,821 रिफिल जारी कर दिए गए हैं। जबकि रिफिल की राशि उपभोक्ताओं के खाते में भारत सरकार द्वारा सीधे डाली जा रही है। जिला नियंत्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले पवन कुमार शर्मा ने बताया कि जिला में 238 उचित मूल्य की दुकानों से जुड़े 1,12,826 राशन कार्ड धारकों शत-प्रतिशत डिजिटल राशन कार्ड जारी किये जा चुके हैं तथा उपभोक्ताओं को पीओएस मशीनों के माध्यम से बॉयोमीट्रिक प्रणाली द्वारा आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया जा रहा हैं। जिला बिलासपुर में सार्वजनिक वितरण प्रणाली को सुचारू रूप से चलाने हेतु वर्तमान में भारतीय खाद्य निगम का एक थोक भंडार बिलासपुर में है। इसकी भंडारण क्षमता 250 एमटी है।  वहीं, जिला बिलासपुर में 238 उचित मूल्य की दुकानें हैं, जिसमें सहकारी क्षेत्र में 182 तथा व्यक्तिगत डिपो 56 कार्यरत हैं। जिला में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के नेटवर्क के माध्यम से 1,12,826 राशन कार्डों की 4,26,977 जनसंख्या को लाभान्वित किया जा रहा है। इसमें 66,741 एपीएल कार्ड के तहत 2,43,399 जनसंख्या तथा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के 46,085 राशन कार्डों के तहत 1,83,578 जनसंख्या पंजीकृत है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App