क्वारंटीन पीरियड करो पहले पूरा

By: Jul 11th, 2020 12:20 am

बीबीएन-उपमंड़लाधिकारी (नागरिक) नालागढ़ प्रशांत देष्टा ने औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में होम क्वारंटीन किए गए सभी लोगों से आग्रह किया है कि वे सभी क्वारंटीन नियमों की प्राथमिकता सें पालना करें। उन्होंने बताया कि प्रशासन के ध्यान में आया है कि क्वारंटीन किए गए लोग बेवजह घरों से बाहर निकल रहे हैं और अपने व दूसरों के  जीवन को खतरे में डाल रहे हंै। उन्होंने कड़ी हिदायत देते हुए कहा कि कोई भी क्वारंटीन किया गया व्यक्ति/परिवार/उद्योग कर्मी / किसी भी कोरोना पॉजिटिव के प्राइमरी/सेकंेडरी कांटैक्ट पाए गए लोग बेवजह घर से बाहर न निकलें , अगर इन आदेशों की अवहेलना करते कोई पकड़ा गया तो कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। एसडीएम प्रशांत देष्टा ने बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ (बीबीएन) क्षेत्र में सभी से आग्रह किया है कि वे वैश्विक महामारी कोविड-19 के खतरे को कम करने एवं इस संकट से प्रभावी रूप से निपटने के लिए स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस को सहयोग दें तथा क्षेत्र में चोरी-छिपे विभिन्न पगडंडियों इत्यादि से प्रवेश करने वाले बाहरी व्यक्तियों की सूचना पुलिस को प्रदान करें।  प्रशांत देष्टा ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार सभी एहतियाती उपाय अपनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस दिशा में बाहरी राज्यों से अपने घर पहुंच रहे व्यक्तियों के विषय में स्थानीय स्तर पर जानकारी आवश्यक है। इसके लिए जरूरी है कि ग्राम पंचायत स्तर पर प्रधानों एवं सचिवों तथा वार्ड स्तर पर पार्षदों को इन व्यक्तियों के आने एवं होम क्वारंटाइन की सूचना हो।  उन्होंने सभी ग्राम पंचायत प्रधानों से आग्रह किया इस दिशा में जागरूक रहें और पूरी जानकारी प्रशासन एवं पुलिस के साथ साझा करें। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति होम क्वारंटाइन नियम का उल्लंघन करता है तो इसकी सूचना पुलिस को दें। ऐसे व्यक्ति को संस्थागत क्वारंटाइन किया जाएगा और उसके विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।  एसडीएम प्रशांत देष्टा ने कहा कि जिला पुलिस विभिन्न पगडंडियों एवं छिपे रास्तों से क्षेत्र में आने वाले व्यक्तियों को रोकने के लिए प्रयासरत हैं। इस दिशा में पूर्ण सफलता जन सहयोग से ही संभव है। उन्होंने आग्रह किया कि ऐसे छिपे रास्तों के बारे में पुलिस को भी जानकारी दें और स्वयं भी इनकी निगरानी करें ताकि ऐसा कोई भी व्यक्ति क्षेत्र में प्रवेश न पा सके जो कोरोना संक्रमित हो।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App