खतरा अभी टला नहीं, ऐसे ही लगे रहें

By: Jul 3rd, 2020 12:30 am

कोरोना महामारी से निपटने के लिए सीएम जयराम ने की लाहुल-स्पीति के लोगों की सराहना

केलांग – मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने एक बार फिर लाहुल-स्पीति जिला के लोगों की कोरोना महामारी से प्रभावित ढंग से निपटने के लिए सराहना की है। सीएम गुरुवार को लाहुल-स्पीति जिले के सिस्सु में लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने जिला के लोगों से आग्रह किया कि वे अच्छा कार्य जारी रखें, क्योंकि संकट अभी टला नहीं है। उन्होंने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मजबूत और सक्षम नेतृत्व प्राप्त है। उन्होंने कहा कि विश्व के 15 सबसे विकसित देशों, जहां 142 करोड़  जनसंख्या है, में कोरोना के कारण लगभग पांच लाख लोगों की मृत्यु हुई है, जबकि भारत की जनसंख्या 135 करोड़ होने के बावजूद अभी तक कोरोना महामारी के कारण लगभग 17 हजार लोगों की मृत्यु हुई है। राज्य की स्थिति नियंत्रण में है। राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या में हुई तीव्र वृद्धि देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे दो लाख से अधिक लोगों को प्रदेश वापस लाए जाने के कारण हुई है। राज्य के लोगों की चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि प्रदेश सरकार स्थिति से पूरी तरह से अवगत है। मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के लोगों को आश्वस्त किया कि राज्य सरकार क्षेत्र के विकासात्मक कार्यों के लिए पर्याप्त धन की व्यवस्था सुनिश्चित करेगी। क्षेत्र में कार्य दिवस सीमित है, इसलिए क्षेत्र की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं को तय समय सीमा के भीतर पूरा करने के प्रयास किए जाने चाहिए।

अटल टनल दिलाएगी रोजगार

कृषि मंत्री डा. राम लाल मार्कंडेय ने मुख्यमंत्री का अपने गृह निर्वाचन क्षेत्र में स्वागत किया और अटल सुरंग के समयबद्ध निर्माण में गहन रुचि रखने के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि अटल सुरंग का निर्माण पूरा होने से इस खूबसूरत जिला की पर्यटन गतिविधियों में नए आयाम जुड़ने के अतिरिक्त युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर मिलेंगे। सांसद रामस्वरूप शर्मा ने भी इस अवसर पर विचार रखे। वन मंत्री गोविंद ठाकुर, विधायक सुरेंद्र शौरी, मुख्यमंत्री के प्रधान निजी सचिव डा. आरएन बत्ता, उपायुक्त कमल कांत सरोच, पुलिस अधीक्षक राजेश धर्माणी और अन्य अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App