घर की चारदीवारी में बंद डाक्टर और स्टाफ नर्स

अंब-पंजाब से अंब पहुंचे एक आरोपी के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की गाज अब थाना के बाद हॉस्पिटल पर भी पड़ गई है। प्रशासन के आदेश अनुसार अंब हॉस्पिटल के एक डॉक्टर व स्टाफ नर्स को आगामी आदेशों तक घर की चारदीवारी में बंद होने के आदेश दे दिए गए हैं। गुरुवार को अंब पुलिस एक दुराचार मामले में तरनतारन से एक आरोपी को पकड़कर अंब थाना में लाई थी। जिस दुराचार मामले में आरोपी को पकड़ा गया था। उसकी मेडिकल रिपोर्ट लेने के लिए  गुरुवार को पुलिस अंब सिविल हॉस्पिटल में आरोपी को लेकर गई थी। उसके बाद आरोपी का अंब हॉस्पिटल के एक डाक्टर व स्टाफ नर्स ने मेडिकल चेकअप  के लिए ब्लड  सैंपल लिया था, जिसकी ओपिनियन रिपोर्ट अंब हॉस्पिटल में न मिलने के चलते पुलिस को आरोपी को लेकर टांडा हास्पिटल जाना पड़ा। यहां डाक्टर ने ओपिनियन रिपोर्ट जांचने से पहले आरोपी का जब कोरोना टेस्ट किया, तो वह पॉजिटिव निकला। उक्त घटना के बाद आरोपी के साथ रहे दो पुलिस कर्मचारियों के पसीने छूट गए। अब दुराचारी के ज्यादा संपर्क में रहे दो पुलिस कर्मचारियों में भय पैदा होना लाजमी है। वहीं अंब हॉस्पिटल में जिस डॉक्टर व स्टाफ नर्स ने पॉजिटिव आरोपी की मेडिकल जांच की है। उनको लेकर भी संशय दिखाई देने लगा है।