चार माह बाद फिर बनेंगे ड्राइविंग लाइसेंस

By: Jul 11th, 2020 12:10 am

सुजानपुर में कोरोना को लेकर बंद थी  सेवा, विभाग ने जारी की अधिसूचना

सुजानपुर-कोरोना काल के दौरान लॉकडान में रूकी ड्राइविंग लाइसेंस की प्रक्रिया अब फिर से शुरू हो जाएगी। करीब चार माह बाद फिर से लाइसेंस बनाने का कार्य शुरू होगा। इससे प्रदेश के वाहन चालकों को राहत मिलेगी। ड्राइविंग लाइसेंस से पहले बनने वाला लर्निंग लाइसेंस बनाने के लिए निदेशक परिवहन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी हमीरपुर वीरेंद्र शर्मा से मिली जानकारी अनुसार प्रदेश में 22 मार्च से कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया को पूर्णतया बंद कर दिया गया था। न तो लर्निंग लाइसेंस बनाए जा रहे थे और नहीं लर्निंग लाइसेंस को स्थायी लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया अमल में लाई जा रही थी। लॉकडाउन में तमाम कार्रवाई पर पूर्णता रोक लगी हुई थी। वर्तमान में अब जहां स्थिति सामान्य हो रही है। धीरे धीरे अर्थव्यवस्था के साथ-साथ वर्तमान जिंदगी पटरी पर उतर रही है, उसी पर यह राहत भरी खबर आई है कि अब प्रदेश में एक बार फिर से लर्निंग लाइसेंस के साथ-साथ स्थाई लाइसेंस बनना शुरू होंगे। इसके लिए नियमानुसार फीस जमा करवाने का प्रावधान होगा। उसके बाद टेस्ट ड्राइव शेड्यूल जिस तरह पहले जारी होते आए हैं उसी तरह आगे जारी होंगे। संबंधित निर्देश निदेशक परिवहन विभाग द्वारा जारी किए गए हैं। निर्देशों में साफ तौर पर बताया गया है कि प्रदेश में नए लाइसेंस बनाए जाएंगे। इसके लिए तमाम कार्रवाई जो होगी उसे करने के लिए हरी झंडी दे दी गई है। कार्रवाई के दौरान जो नियम एवं शर्तें रखी गई हैं वह वैसे ही रहेंगी जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनना,  सेनेटाइजेशन तमाम चीजें निर्धारित मापदंडों के तहत अपनानी होंगी। शेड्यूल में कितने वाहन चालकों के टेस्ट लिए जाएंगे यह शेड्यूल जारी होगा। उधर, उपमंडल अधिकारी सुजानपुर शिल्पी बेकटा ने बताया नए वाहन चालक लर्निंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं और जिनके लर्निंग लाइसेंस बने हैं  उनके पक्के लाइसेंस बनाने के लिए टेस्ट ड्राइव शेड्यूल जारी होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App