चौकी कनकरी के पास सड़क बनी तालाब

By: Jul 9th, 2020 12:15 am

भोटा-डिडवी टिक्कर वाया ताल बस्सी जाने वाली सड़क पर भारी बारिश के चलते पानी भर गया है। इस कारण सड़क पर गुजरने वाले वाहनों सहित राहगीरों की भी दिक्कतें बढ़ गई हैं। सड़क पर काफी ज्यादा मात्रा में पानी भर गया है। पानी की निकासी सही नहीं होने के चलते विभाग को सूचित किया गया। सड़क पर हालत ये हैं कि चौकी कनकरी सड़क पर वाहन चलाना, तो दूर की बात है पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। वाहन चालकों ने विभाग से मांग करते हुए कहा कि इस सड़क से जल्द से जल्द पानी की निकासी की जाए, ताकि किसी भी वाहन चालक का नुकसान न हो। क्योंकि दो पहिया वाहन चालकों के लिए इस रास्ते से गुजरना किसी खतरे से कम नहीं है। वहीं, डिडवी टिक्कर पचांयत के उपप्रधान सुरजीत ने कहा कि ताल की तरफ  से आने वाले पानी की निकासी के लिए दूसरी तरफ से नाली निकाल दी गई। जबकि कनकरी की तरफ  से नाली निकालने के लिए विभाग द्वारा जेसीबी लगाई है और जल्द समस्या हल हो जाएगी। वहीं, पिछले साल भी पंचायत प्रतिनिधियों व लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों से की गई मिटिंग में भी इस समस्या का कोई हल नहीं निकला था। उधर, लोक निर्माण विभाग लंबलू के एसडीओ विनोद कंवर का कहना है कि बारिश के चलते नालियां बंद हो गई थी। इस कारण सड़क पर पानी जमा हो गया है। जिसे जेसीबी के माध्यम से खोला जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App