छुट्टी पर घर आया खरोह का जवान कोरोना पॉजिटिव

By: Jul 6th, 2020 12:20 am

पुलिस-प्रशासन ने सेनेटाइज की पूरी पंचायत, कंटेनमेंट-बफर जोन बनाए

मंडी, सरकाघाट –उपमंडल सरकाघाट के साथ लगती ग्राम पंचायत पपलोग के गांव खरोह का 34 वर्षीय एक सैनिक कोरोना पॉजिटिव आया है। सैनिक का तीन जुलाई को सैंपल भरा गया था। सैंपल को लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कालेज नेरचौक में परीक्षण के लिए भेजा गया। इसके उपरांत रविवार सुबह सैंपल की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकाघाट के खरोह गांव का सैनिक एक माह के अवकाश पर पश्चित बंगाल से दिल्ली और दिल्ली से 23 जून को सुबह ट्रेन से ऊना पहंुचा। इसके उपरांत सैनिक  ऊना से एक टैक्सी लेकर अपने घर खरोह आया था। घर पहुंचने पर प्रशासन द्वारा सैनिक को होम क्वारंटाइन किया गया था। इस बारे में एसडीएम सरकाघाट जफर इकबाल ने बताया कि तीन जून को उक्त व्यक्ति का सैंपल लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेडिकल कालेज से सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस अलर्ट हो गए। कोरोना पॉजिटिव सैनिक को विशेष एंबुलेंस द्वारा मंडी शहर के  कोविड केयर सेंटर ढांगसीधार भेज दिया है। प्रशासन ने पपलोग पंचायत के खरोह गांव को कंटेनमेंट जोन बनाया दिया है, जबकि साथ लगते गांव गहरी व खोवला को बफर जोन घोषित किया है।  उक्त गांवों में लोगों को दवाओं के साथ साथ पंचायत के सहयोग से रोजमर्रा की आवश्यक बस्तुओं को प्रशासन द्वारा घर द्वार पहंुचाया जाएगा। एसडीएम  सरकाघाट जफर इकबाल ने कंटेनमेंट जोन के गांववासियों से सहयोग की अपील की है। उक्त मामले के साथ मंडी जिला में कोरोना पॉजिटिव के 10 एक्टिव केस हो गए हैं, जबकि कुछ 35 कोरोना पॉजिटिव हो चुके हंै। इस बारे में सीएमओ डा. देवेंद्र शर्मा का कहना है कि सरकाघाट क्षेत्र से कोरोना पॉजिटिव का एक केस सामने आया है। उक्त व्यक्ति के प्राइमरी व सेकेंडरी कांटेक्ट के बारे में पता किया जा रहा है। उक्त व्यक्ति को कोविड केयर सेंेटर ढांगसीधार  शिफ्ट किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App