जनसंघ के संस्थापक और अध्यक्ष डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 119वीं जयंती पर भाजपा ने किया पौधारोपण

अमृतसर – भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जिला इकाई ने सोमवार को जनसंघ के संस्थापक और अध्यक्ष डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 119वीं जयंती के अवसर पर पौधारोपण किया। भाजपा के जिला अध्यक्ष सुरेश महाजन ने आज बताया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा के दिशा-निर्देश पर भाजपा कार्यालय शहीद हरबंस लाल खन्ना स्मारक में पौधारोपण कर कार्यकर्ताओं ने डॉ. मुखजी को नमन किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने सभी से पर्यावरण को बचाने के लिए अपने-अपने घरों में पौधारोपण करने का अह्वान किया। श्री महाजन ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जीवन कार्यकर्ताओं के लिए अनुकरणीय है। डॉ. मुखर्जी ने सबसे पहले जम्मू-कश्मीर में लगी धारा 370 के खिलाफ आवाज उठाई थी। उन्होंने कांग्रेस की तत्कालीन नेहरू सरकार की तुष्टीकरण की नीतियों का विरोध किया। उन्होंने कहा कि मुखर्जी ने नेहरू मंत्रिमंडल से त्यागपत्र देकर गुरु गोलवलकर के साथ चर्चा कर जनसंघ पार्टी का गठन किया, जिसका बाद में भारतीय जनता पार्टी में विलय हुआ।