जनहित के मुद्दों पर जेल जाने को तैयार

By: Jul 15th, 2020 12:02 am

शिमला – कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने विरोध प्रदर्शन के बाद पार्टी नेताओं पर बनाए पुलिस मामलों की आलोचना की है और कहा है कि वह इससे घबराने वाले नहीं। उन्होंने कहा है कि जनहित के मुद्दों पर वह जेल जाने को भी तैयार हैं। अनौपचारिक बातचीत में कुलदीप राठौर ने मुख्यमंत्री के आरोप को पूरी तरह नकारते हुए कहा कि कोविड-19 के चलते कांग्रेस ने कभी भी प्रदेशवासियों की घर वापसी का कोई विरोध नहीं किया है और न ही आज कर रही है। कांग्रेस ने तो बड़ी मजबूती के साथ इन्हें यहां लाने की मांग की थी। उन्होंने मुख्यमंत्री को सलाह दी कि उन्हें झूठे और मिथ्या प्रचार से बचना चाहिए। कुलदीप राठौर ने पूछा है कि क्या सोशल डिस्टेंसिंग सड़कों पर ही लागू होती है, आज बसों में इसकी डिस्टेंसिंग कहां गई। उन्होंने रोष स्वरूप कहा कि सबसे पहले इस नियम को तोड़ने के लिए मुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री पर ही पुलिस एफआईआर दर्ज होनी चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App