जमीन का सर्किल रेट घटाने से खफा

By: Jul 14th, 2020 12:15 am

भडयाल के किसानों ने एसडीएम से मुलाकात कर जताई नाराजगी; बोले कर्जा लेने में आएगी दिक्कत

नेरचौक-बल्ह उपमंडल की ग्राम पंचायत भडयाल में जमीन का सर्किल रेट घटाए जाने से किसान खफा हो गए हैं। जमीन का सर्किल रेट घटाए जाने से खफा किसानों ने पहले पंचायत के उपप्रधान रवि सिंह चंदेल की अध्यक्षता में एक बैठक की और उसके बाद सोमवार को किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल इस मामले को लेकर किसान सभा भडयाल के प्रधान हरि सिंह सैणी की अध्यक्षता में बल्ह के एसडीएम डा. आशीष शर्मा से उनके कार्यालय में मिला। प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम को बताया कि पहली अप्रैल, 2017 से 31 मार्च, 2018 तक इस सर्किल में सर्किल रेट एक लाख 56 हजार रुपए प्रति बिस्वा था, जिसके हिसाब से फोरलेन में गई जमीन का किसानों को मुआवजा भी मिला है, लेकिन अब यहां सर्किल रेट को घटाकर 66 हजार रुपए बिस्वा कर दिया है, जो किसानों के साथ अन्याय है। किसानों ने कहा कि सर्किल रेट घटाए जाने से उन्हें अब केसीसी बनवाने से लेकर मकान और दूसरे कार्यों के लिए कर्जा लेने में दिक्कत आएगी, क्योंकि अब घटे सर्किल रेट में जमीन की कीमत कम आंकी जाएगी। किसानों का कहना है कि सर्किल रेट घटाए जाने के बाद अब किसानों की आय में भी कमी आएगी और सरकार को भी राजस्व में घाटा होगा। किसानों ने प्रशासन से घटाए गए सर्किल रेट को ठीक करने की मांग की है। प्रतिनिधिमंडल में महेंद्र सिंह, खेम चंद लोहाखरा, मीर ठाकुर, सुखराम, दिवाकर शर्मा, इंद्र राव और कर्म सिंह सैणी आदि किसान शामिल रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App