जल्द शुरू होगा हाइड्रो परियोजना का निर्माण

By: Jul 14th, 2020 12:02 am

मंडी-मुख्ययमंत्री जयराम ठाकुर के व्यक्तिगत प्रयासों से 2500 करोड़ की लागत से बनने वाले 191 मेगावाट थाना प्लोन हाइड्रो इलेक्ट्रिक परियोजना का निर्माण कार्य शीघ्र ही आरंभ कर दिया जाएगा। यह जानकारी मंडी के सांसद राम स्वरूप शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि इस परियोजना के लिए पर्यावरण मंत्रालय से भी हरी झंडी मिल गई है। उन्होंने बताया कि परियोजना की डीपीआर का कार्य भी अंतिम चरण में है। डीपीआर स्वीकृत होते ही भूमि अधिग्रहण का कार्य शीघ्र आरंभ कर दिया जाएगा। परियोजना के निर्माण के लिए 405 हेक्टेयर भूमि की आवश्यकता होगी। एफसीए के लिए डीएफ ओ जोगिंद्रनगर को नोडल अधिकारी बनाया गया है। एफ सीए के लिए भी सभी औपचारिकताएं अंतिम चरण में हैं। उन्होंने बताया कि परियोजना के लिए बांध ब्यास नदी पर बनेगा, जिसकी ऊंचाई 107 मीटर होगी। पावर हाउस बांध से 200 मीटर की दूरी पर बनेगा। इस परियोजना निर्माण की मुख्य बात है कि इससे क्षेत्र के लोगों पर कोई विपरीत प्रभाव नहीं पडे़गा। परियोजना निर्माण से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मुहैया होंगे। निर्माण कार्य के लिए एनएचपीसी व एसजेवीएनएल से बात चल रही है। सांसद राम स्वरूप ने बताया कि परियोजना के निर्माण कार्य को गति प्रदान करने के लिए थाना प्लोन हाइड्रो इलेक्ट्रिक परियोजना के महाप्रबंधक अजय बिष्ट से विस्तार से चर्चा कर उन्हें इस दिशा में ठोस कार्रवाई करने पर बल दिया।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App