डाडासीबा में गोशाला जमींदोज

By: Jul 13th, 2020 12:02 am

बारिश-तूफान ने बरपाया कहर, तीन लाख रुपए का नुकसान

गरली, देहरा-शनिवार आधी रात को तूफान के साथ हुई मूसलाधार बारिश ने उपमंडल देहरा के अंतर्गत विभिन्न इलाकों में खूब तबाही मचाई है। ग्रामीण इलाकों में बढलठोर, लंबी पुखर, डाडासीबा व जमबल बस्सी में किसानों के खेतों में मक्की की फसल पूरी तरह तबाह हो गई है। खास बात यह है कि इस दौरान नैहरनपुखर व साथ लगते अन्य इलाकों में रातभर बिजली सप्लाई ठप रही।  डाडासीबा के निकट गांव लडयारा में शैरेंद्र पुत्र धनी राम की स्लेटपोश गोशाला की चारदीवारी के साथ छत अचानक जमीन पर आ गिरी।  इस दौरान उक्त गोशाला के भीतर बंधे पशुओं को उक्त पीडि़त परिवार ने जान की बाजी लगाकर सुरक्षित बाहर निकाला । इससे पीडि़त परिवार का तीन लाख रुपए का नुकसान हुआ है।  शैलेंद्र कुमार ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। सूचना मिलते ही स्थानीय पंचायत  प्रधान बक्शी राम व हलका पटवारी ने मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया। इस संबंध में  स्थानीय क्षेत्र के पटवारी पवन संधू ने बताया कि नुकसान का आकलन करने के उपरांत रिपोर्ट बनाकर आगामी कार्रवाई हेतु उच्च अधिकारियों को भेज दी जाएगी।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App