डीएवी पालमपुर का रिजल्ट शानदार

By: Jul 16th, 2020 12:20 am

दसवीं में छात्रों ने अच्छे अंक लेकर चमकाया संस्थान का नाम

पालमपुर सीबीएसई जमा दो के घोषित परिणाम में इलाके के अग्रणी शिक्षण संस्थान डीएवी पब्लिक स्कूल पालमपुर के होनहार विद्यार्थियों ने अपना वर्चस्व कायम कर स्कूल का नाम रोशन किया है। बता दें कि स्कूल का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है । विद्यालय के 67 विद्यार्थियों ने जमा दो की परीक्षा दी थी , जिसमें से 60 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की है। स्कूल के 12 विद्यार्थियों ने 90 फीसदी से ऊपर अंक लेकर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। बताते चलें कि स्कूल की होनहार छात्रा आस्था शर्मा ने 94.80 फीसदी अंक लेकर पहला, अमन शर्मा ने 94.4 फीसदी अंक लेकर दूसरा तथा तृतीय स्थान के लिए संयुक्त रूप से आस्था व  दिव्यांश ने 94 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। इसी प्रकार अगम्य शर्मा ने 93.8, शानवी ने 93.8 फीसदी,  वृद्धिका  ने 92. 4, प्रकृति ने 92 फीसदी,  हर्षिता 91.6 फीसदी, शिवांशी ने 91.6 फीसदी, स्तुति शर्मा ने 90.6 फीसदी, सुनंदन शर्मा ने 90.4 फीसदी अंक  प्राप्त किए हैं । इस विद्यालय के जमा दो के उत्साहवर्धक परीक्षा परिणाम के  फलस्वरुप विद्यालय के स्थानीय प्रबंधक समिति के चेयरमैन जोगिंद्र लाल बुटेल , प्रबंधक डा. बीसी जोशन ने  स्कूल के प्रधानाचार्य वीके यादव,  शिक्षकों व अभिभावकों को  बधाई दी है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App