डीसी बोले, कोविड-19 से बचाव के लिए करें दिशा-निर्देशों का पालन

By: Jul 12th, 2020 12:02 am

सोलन-11 जुलाई। उपायुक्त सोलन केसी चमन ने जिलावासियों से आग्रह किया है कि वे कोविड-19 वैश्विक महामारी से बचाव के लिए केंद्र सरकार, प्रदेश सरकार तथा जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का पूर्ण पालन सुनिश्चित बनाएं। केसी चमन ने कहा कि जिला प्रशासन कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए पूरी तरह सजग है और इस दिशा में सभी आवश्यक पग उठाए गए हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि अपने आस-पड़ोस में बाहर से आने वाले व्यक्तियों पर नज़र रखें और ऐसे व्यक्तियों की होम क्वारंटाइन अवधि का नियमित अनुश्रवण करें। उन्होंने कहा कि होम क्वारंटाइन किए गए व्यक्तियों द्वारा निर्धारित समयावधि से पूर्व बाहर निकलने अथवा अन्य नियम तोड़ने के बारे में तुरंत स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस को सूचित करें। उपायुक्त ने कहा कि शुक्रवार को सोलन जिला में कोरोना संक्रमित पाए गए सभी 16 व्यक्तियों के संपर्क में आए व्यक्तियों की जांच की जा रही है। उपमंडलाधिकारी सोलन को इस दिशा में उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।  उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक बद्दी से प्राप्त जानकारी के अनुसार नालागढ़ उपमंडल के पंजैहरा में तीन कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों के बारे में गलत जानकारी देने पर उचित कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।  उपायुक्त ने लोगों से आग्रह किया कि वे इस समय अफवाहों से बचें और प्रशासन के परामर्श के अनुरूप कार्य करें। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनें। मास्क न पहनने की स्थिति में दोषी व्यक्ति के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App