तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा चीनी

देहरा गोपीपुर बीते बुधवार को अवैध तरीके से हिमाचल पहुंचे चीनी टूरिस्ट लियू सियोडेन को बीजा नियमों की उल्लंघना करने पर व कोविड-19 टेस्ट का नेगेटिव प्रमाण पत्र न होने पर बुधवार को देहरा कोर्ट में पेश किया गया। अहम बात तो यह है कि कोर्ट ने गुपचुप तरीके से हिमाचल में घुसने और बीजा नियमों उल्लंघन करने पर चीनी आरोपी को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया  है। इससे पहले चीनी टूरिस्ट को ज्वालामुखी की धर्मशाला में इंस्टीच्यूशनल क्वारंटाइन किया गया था। हालांकि कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही देहरा कोर्ट में पेश किया गया। अब पुलिस रिमांड के लिए चीनी टूरिस्ट को ज्वालामुखी भेज दिया गया। रक्कड़ पुलिस इसे आठ जुलाई को जिला कांगड़ा की सीमा में अवैध तरीके से प्रवेश करते वक्त पकड़ा था। डीएसपी ज्वालामुखी तिलक राज ने खबर की पुष्टि की है।  जानकारी के मुताबिक चीनी टूरिस्ट  आठ जुलाई को दिल्ली से कांगड़ा पहुंचा। हिमाचल में अभी भी बाहरी राज्यों से पब्लिक ट्रांसपोर्ट बैन है,  ऐसे में किसी विदेशी पर्यटक के हिमाचल के किसी भी कोने में पहुंचने का सवाल नहीं उठता है, फिर भी इस चीनी पर्यटक ने कांगड़ा में प्रवेश कर लिया, ये सबसे बड़ा सवाल है। बताया जा रहा है कि ये शख्स पहले ट्रेन से चंडीगढ़ फिर किसी तरह ऊना और फिर ऊना के बाद पब्लिक ट्रांसपोर्ट से कांगड़ा के देहरा में कलोहा तक पहुंच गया। डीएसपी तिलक राज ने बताया कि चीनी टूरिस्ट को बीजा नियमों की उल्लंघना पर गिरफ्तार कर बुधवार को देहरा कोर्ट में पेश किया गया, जहां चीनी टूरिस्ट को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।