दिल्ली-एनसीआर में फिर कांपी धरती, घरों से बाहर निकले लोग, 4.7 की तीव्रता का आया भूकंप

By: Jul 3rd, 2020 8:51 pm

नई दिल्ली – दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार शाम 7 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। नैशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुग्राम-हरियाणा के दक्षिण-पश्चिम में 63 किमी की दूरी पर रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.5 थी, जबकि राजस्थान में इसे 4.7 मापा गया। इसका असर दिल्ली-एनसीआर के अलावा हरियाणा और राजस्थान के भी कुछ हिस्सों में महसूस किया गया। भूकंप आने पर कई इलाकों में लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और काफी देर तक बाहर ही रुके रहे। हालांकि, किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। पिछले कुछ समय से आए दिन दिल्ली-एनसीआर समेत देश के विभिन्न हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App