देवदार के 23 स्लीपर संग दो धरे

By: Jul 8th, 2020 12:10 am

 दलासणी में कोविड-19 नाके के दौरान तैनात पुलिस कर्मी ने पकड़ी जीप, मौके पर बुलाई पुलिस

भुंतर-लकड़ी के तस्करों पर जिला कुल्लू की पुलिस का चाबुक चला है। जिला की भुंतर पुलिस ने देवदार के 23 स्लीपरों के साथ एक नाबालिग सहित दो तस्करों को रंगे हाथों दबोचा है और सलाखों के पीछे भेजा है। गत दिन जिला के दलासणी इलाके में की गई कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मचा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है। कार्रवाई में पकड़े गए एक व्यक्ति की पहचान ललित कुमार (24) पुत्र भीमी राम गांव पौंदला, दियार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार दलासणी में कोविड-19 नाके पर तैनात पुलिस कर्मी ने सूचना दी कि एक जीप (एचपी 66-4399) को पकड़ा गया है, जिसमें देवदार के स्लीपर हैं। जब पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो चालक इसमें रखे स्लीपरों के बारे में कोई भी पुख्ता जानकारी और प्रमाण नहीं दे पाया। जब पूरी छानबीन की तो इसमें 23 स्लीपर देवदार के पाए गए। इसके बाद पुलिस ने चालक और अन्य आरोपी जो नाबालिग है को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया तो गाड़ी को स्लीपरों के साथ जब्त कर लिया गया है। बता दें कि पिछले कुछ समय से घाटी के दियार व गड़सा इलाके में वन काटुओं ने वन विभाग और पुलिस के नाक में दम कर रखा है। गड़सा के जंगलों के साथ दियार, नरैश के जंगलों में कोरोना लॉकडाउन की आड़ में वन काटुओं ने हरे पेड़ों पर कुल्हाड़ी चलानी तेज कर रखी है। विभाग ने हालांकि अपने गुप्त नेटवर्क के जरिए इन तस्करों को दबोचने के लिए जाल भी बिछा रखा है, लेकिन कई तस्कर इनके चंगुल से बाहर है। दियार क्षेत्र की गाड़ी को दलासणी में पकड़े जाने पर सभी हैरान है और आशंका जताई जा रही है कि दियार के जंगलों में अवैध रूप से लकड़ी काट उसे दलासणी के जरिए मंडी जिला के कुछ स्थानों पर पहुंचाने का कार्य चल रहा था। पुलिस ने आईपीसी की धारा 379, 188, एनडीएमए एक्ट के सेक्शन 51 व वन अधिनियमों के एक्ट 41 व 42 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगामी तहकीकात शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि तस्करी का कार्य कहां पर किया जा रहा है और किसे लकड़ी को बेचा जा रहा था, इन सभी बातों का पता लगाया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App