देववन में रोपेंगे 1000 पौधे

By: Jul 12th, 2020 12:10 am

कुल्लू-जिला कुल्लू के देववन जरड़ बिहाल को हरा-भरा करने के लिए एक बार फिर ग्राम पंचायत बशौणा की प्रधान और सीआईएसएफ कुल्लू-मनाली एयरपोर्ट भुंतर ने पहल करनी आरंभ कर दी है।  बशौणा पंचायत की प्रधान आशा ठाकुर ने खाली पड़े जरड़ बिहाल में हरियाली लाने के लिए बेहतरीन प्रयास किए हैं, आज बिहाल की सूरत में निखार आ गया है। वहीं, इस बार फिर ग्राम पंचायत जरड़ की प्रधान ने सीआईएसएफ कुल्लू-मनाली एयरपोर्ट का पौधारोपण करने के लिए सहयोग लिया है। रविवार से पौधारोपण अभियान को आरंभ किया जाएगा। ग्राम पंचातय बशौणा की प्रधान आशा ठाकुर ने बताया कि पिछले पांच साल से उन्होंने खाली पड़े देववन जरड़़ बिहाल में पौधारोपण करने का कार्य आरंभ किया था। पंचायत प्रतिनिधियों के साथ-साथ स्थानीय युवक मंडल ने भी इस कार्य में विगत वर्षों सहयोग किया है। इस वन में वर्ष में दो बार पौधारोपण किया जाता है। वहीं, इस बार सीआईएसएफ कुल्लू मनाली एयरपोर्ट भुंतर भी पौधारोपण अभियान में सहयोग करेगा। उन्होंने बताया कि शनिवार को 1000 हजार पौधे एकत्रित किए गए हैं, जिसमें वन विभाग का विशेष सहयोग रहा है। उन्होंने बताया कि देववन जरड़ में कोइश, रिठा, आनारदाना, पापूलर और देवदार के पौधे रोपित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 1000 पौधों में से 150 रिठा, पापूलर, 100 अनारदाना 100 सहित अन्य पौधे कोइश के रोपे जाएंगे। उन्होंने बताया कि बीते शुक्रवार को पौधारोपण करने के लिए सीआईएसएफ कुल्लू-मनाली एयरपोर्ट की टीम भी बिहाल का दौरा किया था। प्रधान ने बताया कि इस बिहाल को हरा-भरा करने का उन्होंने प्रयास शुरू किया था, जो आज सफल हो रहा है। जरड़ बिहाल को हरा-भरा करने से क्षेत्र के पर्यावरण में और ज्यादा निखार आएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App