दोबारा जांच को भेजे लाहुल में क्वारंटाइन 27 लोगों के सैंपल

By: Jul 8th, 2020 12:20 am

केलांग-कोरोना पॉजिटिव के चार मामले सामने आने के बाद लाहुल-स्पीति प्रशासन ने इन संक्रमित लोगों के संपर्क में आने वाले 27 लोगों के सैंपल एक बार फिर जांच के लिए नेरचौक मेडिकल कालेज भेजे हैं, वहीं सभी को संस्थागत क्वारंटाइन किया गया है। हालांकि उक्त 27 लोगों के पहले लिए गए सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई थी, वहीं प्रशासन का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए मंगलवार को एक बार फिर से उक्त सभी लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। सीएमओ केलांग डा. पलजोर का कहना है कि घाटी में बीआरओ के चार मजदूरों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद जहां केलांग अस्पताल की ओपीडी को कुछ दिनों के लिए बंद किया गया है, वहीं अस्पताल के करीब सात कर्मचारियों को भी क्वारंटाइन किया गया है। ये वे कर्मचारी थे, जो अस्पताल में उक्त पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए थे। उन्होंने बताया कि मजदूरों की ट्रैवल हिस्ट्री को खंगालते हुए जिन-जिन लोगों से यह घाटी में मिले थे, उन सभी को प्रशासन ने संस्थागत क्वारंटाइन किया है। ऐसे में इन सभी के पहले टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, वहीं मंगलवार को उनका दूसरी बार टेस्ट करवाया गया है और सभी सैंपलों को जांच के लिए भेज दिया गया है। उल्लेखनीय है कि जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति में जहां बीआरओ के चार मजदूरों के कोरोना पॉजिटिव होने से लोगों में दहशत का माहौल है। सीएमओ केलांग डा. पलजोर का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है। स्वास्थ्य विभाग अब तक 400 से अधिक लोगों के सैंपलों की जांच विभाग करवा चुका है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App