दो डाक्टर होम क्वारंटाइन

पॉजीटिव आई युवती के संपर्क में आए लोगों को किया आइसोलेट

नालागढ़-चंडीगढ़ के सेक्टर-32 के अस्पताल में पॉजिटिव आई युवती के संपर्क में आए नालागढ़ अस्पताल के दो चिकित्सक, पांच होमगार्ड जवान, एक स्टाफ नर्स व एक चतुर्थ श्रेणी कर्मी को होम क्वारंटीन कर दिया गया है। यह युवती नालागढ़ अस्पताल में उपचार के लिए आई थी और यहां से इसे आगामी उपचार के लिए चंडीगढ़ रैफर किया गया, जहां उसका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। इसकी सूचना मिलने के उपरांत स्वास्थ्य विभाग नालागढ़ ने इस युवती के संपर्क में आए चिकित्सकों सहित स्टाफ के अन्य लोगों की पहचान करके उन्हें तुरंत ही होम क्वारंटीन कर दिया गया है। विभाग द्वारा इनके टेस्ट भी लेने की प्रक्रिया भी आरंभ कर दी गई है। जानकारी के अनुसार एक युवती नालागढ़ अस्पताल में उपचार के लिए आई थी। यह युवती दो चिकित्सकों के पास अपना उपचार करवाने के लिए गई और इस दौरान यहां पर तैनात पांच होमगार्ड जवानों व एक स्टाफ नर्स व एक चतुर्थ श्रेणी कर्मी के संपर्क में भी आई है। इस युवती को चिकित्सकों ने आगामी उपचार के लिए चंडीगढ़ को रैफर किया गया।बीएमओ नालागढ़ डा.केडी जस्सल ने बताया कि चंडीगढ़ में संक्रमित पाई गई युवती नालागढ़ अस्पताल में भी उपचार के लिए आई थी और इस दौरान वह दो चिकित्सकों, पांच गृहरक्षक जवानों, एक स्टाफ नर्स व एक चतुर्थ श्रेणी कर्मी के संपर्क में आई, जिन्हें होम क्वारंटीन कर दिया गया है और इनकी सैंपलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है।