दौलत के मामले में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरपर्सन मुकेश अंबानी ने वॉरेन बफे को पछाड़ा

By: Jul 12th, 2020 12:05 am

मुंबई — दौलत के मामले में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरपर्सन मुकेश अंबानी ने वॉरेन बफे को पछाड़ दिया है। बर्कशायर हैथवे के फाउंडर वॉरेन बफे को दुनिया का सबसे बड़ा और सफल निवेशक माना जाता है। साल 2008 में बफे दुनिया के सबसे अमीर शख्स भी बने थे और लंबे समय तक टॉप 3 दौलतमंद शख्सियत में शुमार रहे हैं। फोब्र्स के मुताबिक मुकेश अंबानी की संपत्ति 70 बिलियन डॉलर को पार कर गई है। फोब्र्स इंडिया ने मुकेश अंबानी को सातवां सबसे अमीर शख्स बताया है। उन्होंने बर्कशायर हैथवे के वॉरेन बफे, गूगल के लैरी पेज और सरगी बरीन को पीछे छोड़ दिया है। अरबपतियों की सूची में टॉप पर अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस हैं। वहीं, माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स दूसरे नंबर पर, जबकि बर्नार्ड ऑर्नोल्ट फैमिली तीसरे नंबर पर है। इसके अलावा फेसबुक के फाउंडर मार्क जकरबर्ग चौथे नंबर पर, स्टीव बॉल्मर पांचवें नंबर पर और लैरी एलिसन छठे नंबर पर हैं। विश्व के टॉप-10 अमीरों की लिस्ट में पूरे एशिया से एकमात्र मुकेश अंबानी शामिल हैं। आपको यहां बता दें कि फोब्र्स रियल टाइम बिलिनेयर रैंकिंग हर मिनट अपडेट होता रहता है। इसमें अरबपतियों की संपत्ति का आकलन उनकी कंपनी या शेयर की कीमत के आधार पर तय किया जाता है। यही वजह है कि अरबपतियों की संपत्ति में उतार-चढ़ाव आता रहता है और रैंकिंग में भी बदलाव होता है। मुकेश अंबानी की दौलत में बढ़ोतरी की सबसे बड़ी वजह रिलायंस जियो है। दरअसल, रिलायंस जियो को वैश्विक स्तर पर एक लाख करोड़ से ज्यादा का निवेश मिल चुका है। इस निवेश की वजह से रिलायंस इंडस्ट्रीज कर्जमुक्त भी हो गई है। वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर ने भी रिकॉर्ड 1850 रुपये के भाव को छू लिया है. हाल ही में रिलायंस इंडस्ट्रीज एा मार्केट कैप 12 लाख करोड़ को पार कर गया है. यह पहली भारतीय कंपनी है जिसने इस मुकाम को हासिल किया है.


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App