नदी-नालों का पानी पी रहे चनौन के लोग

बंजार-मंगलवार को चनौन पंचायत के गोशाला गांव के साथ लगते गांव बागीधार, औड़ीधार, लोहची, शरण आदि गांवों के लोगों ने बंजार विधानसभा के विधायक सुरेंद्र शौरी से पीने के पानी की समस्या को लेकर के डेपुटेशन मिला। इस अवसर पर गोशाला गांव के साथ-साथ अन्य गांव के  लोग सन्नी शर्मा, रविंद्र शर्मा, अनु शर्मा, नीरज शर्मा, रोशन पिंकू शर्मा, यशु, कुलदीप नेगी, सुनील शर्मा, तनु लाला, सदानंद, केहर सिंह, मणिलाल पुरोहित, चिनू आदि लोगों ने बंजार विधानसभा के विधायक सुरेंद्र शौरी से इस भीषण गर्मी में जूझ रहे पीने की पानी की समस्या को लेकर के मुलाकात की। उक्त लोगों का कहना है कि यह समस्या कई वर्षों से चली आ रही है, जहां से उक्त गांवों के लिए पेयजल की व्यवस्था सरकार और विभाग ने की है। अब उस स्थान पर एक और पानी कम होना और दूसरी ओर अधिक पानी के कनेक्शन होने से निचले गांवों के लिए पानी नाममात्र ही पहुंच पाता है उनका कहना है कि कई बार तो  एक हफ्ते तक पानी की सप्लाई ठप हो जाती है और लोगों को मजबूरन या तो पुराने स्रोतों की ओर रुख करना पड़ रहा है या नदी का पानी पीने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। विधायक ने सभी लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जायका परियोजना के तहत जल्द ही जहां पर पानी की बड़ी दिक्कत है, उन सभी स्थानों और गांवों को उक्त परियोजना के तहत पीने का योग्य तुरंत मुहैया करवाया जाएगा, लेकिन अभी की समस्या को निपटाने के लिए फिर भी विभाग के कर्मचारियों को आदेश दिया जाएगा कि उक्त सभी गांवों के लोगों के लिए पेयजल मुहैया करवाने की व्यवस्था करे।