नावर को करोड़ों गिफ्ट

By: Jul 16th, 2020 12:02 am

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ंसे 73 करोड़ रुपए की परियोजनाओं के किए उद्घाटन-शिलान्यास

रोहड़ू-जुब्बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नावर में बुधवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 73 करोड़ रुपए की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास किए। इस दौरान मुख्यसचेतक नरेंद्र बरागटा ने जुब्बल में मौजूद रहकर शिलान्यास व उद्घाटन पट्टिकाओं का अनावरण किया। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने नावर क्षेत्र की आठ पंचायतों के लिए तहसील कार्यालय का दर्जा दिया है। आठ पंचायतों के लिए बनाई गई हिमाचल की यह पहली तहसील है। बुधवार मुख्यमंत्री ने आनलाइन तहसील कार्यालय का उद्घाटन किया। इसके अतिरिक्त 20.33 लाख रुपए की लागत से निर्मित निरगी से कशैणी जलापूर्ति योजना का लोकापर्ण किया। जल-जीवन मिशन के तहत 24.87 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाले नावर व कोटखाई की विभिन्न ग्राम पंचायतों को जोड़ने वाली पब्बर नदी से उठाऊ जलापूर्ति योजनाओं की आधारशीला रखी। 3.67 करोड़ रुपए की लागत से ग्राम पंचायत टिक्कर के लिए जलापूर्ति योजनाए ग्राम पंचायत पुजारली नं-4, धराड़ा, हंस्टाड़ी, सामरा के लिए 3.41 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाली जलापूर्ति योजनाए 4.23 करोड़ रुपए की लागत से ग्राम पंचायत कुठाड़ी, कड़ीवन, धराड़ा, शरोंथा के लिए कार्यान्वित होने वाली उठाऊ जलापूर्ति योजना की भी आधारशिला रखी गई। मुख्यमंत्री ने नावर के टुटूपानी में 5.25 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले सेब की ग्रेडिंग पैकिंग सेंटर की आधारशीला भी रखी। 15.62 करोड़ रुपए की लागत से गंगानगर-खांगटा सड़क, 14.28 करोड़ रुपए की लागत से महेंदली-गणासीधार सड़क के उन्नयन की आधारशिला रखी। उन्होंने 1.60 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाली पुलिस चौकी टिक्कर की आधारशिला भी रखी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App